मध्यप्रदेश

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा रायपुर कर्चुलियान तहशील प्रांगण में बृहद वृक्षारोपण किया गया

Summary

रीवा || पृथ्वी को हरा भरा करने के लिए रायपुर कर्चुलियान में वृहद वृक्षारोपण अभियान चलाया गया ,सौ पौधे रोपे गए ,वृहद पौधरोपण कार्यक्रम की शुरुआत Sdm के.पी पांडेय, नायव तहशीलदार sp सिंह ने किया ,, बेल,आम,आमला,इमली,कैथा, अमरूद,सागौन, यूकेलिप्टस आदि […]

रीवा || पृथ्वी को हरा भरा करने के लिए रायपुर कर्चुलियान में वृहद वृक्षारोपण अभियान चलाया गया ,सौ पौधे रोपे गए ,वृहद पौधरोपण कार्यक्रम की शुरुआत Sdm के.पी पांडेय, नायव तहशीलदार sp सिंह ने किया ,, बेल,आम,आमला,इमली,कैथा, अमरूद,सागौन, यूकेलिप्टस आदि के पौध रोपित किए गया,कार्यक्रम के आयोजक पँ बालकृष्ण द्विबेदी ने कहा है कि वृहद पौधरोपण से ही पर्यावरण में आ रही गिरावट को रोका जा सकेगा ,उन्होंने आम sdm और नायव तहशीलदार ने आमला का पौधा रोपित किया। sdm द्वारा फलदार पौध लगा कर लोगों को यह संदेश दिया गया कि वृक्ष से केवल लकड़ी ही नहीं स्वस्थ्य रहने के लिए फल भी मिलता है। इसलिए अपने आसपास कम से कम एक या दो फलदार वृक्ष जरूर लगाना चाहिए,कार्यक्रम में मुख्य रूप से संदीप सोनी (उप खण्ड कार्यवाह राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ रायपुर कर्चुलियान), v sqaure group से रजत मिश्रा,अर्पित शर्मा,adv रामगोपाल अवस्थी, सामाजिक कार्यकर्ता सुधांधू मिश्रा, प्रफ्फुल त्रिपाठी, मनीष अग्निहोत्री छोटू,अंकित पांडेय ,सत्यम पांडेय,विजय पहाड़िया , और तहशील के कर्मचारी क्षेत्रीय जन मौजूद रहे,कार्यक्रम के अभियान प्रमुख संदीप सोनी ने बताया है कि अभियान के अंतर्गत सैकड़ो जगह बृक्षारोपण किया जाएगा

देखिए मध्यप्रदेश के रीवा जिले से पंडित अभय तिवारी की खाश रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *