पहाड़िया कचड़ा संयंत्र में हुई चोरी दो एचपी का मोटर पंप हुआ प्लांट से गायब थाना रायपुर कर्चुलियान में हुई शिकायत दर्ज
खबर मध्यप्रदेश के रीवा अन्तर्गत पहाड़िया कचड़ा संयंत्र से आ रही है आपको बता दे की संयंत्र से दो एचपी का मोटर पंप के चोरी का मामला प्रकाश में आया है जिसकी शिकायत ठेकेदार शिवेंद्र सिंह द्वारा रायपुर कर्चुलियान थाने में आवेदन के माध्यम से की गई है आपको बता दे जानकारी अनुसार पता चला है की दिनाक 27/08/2021 को कचड़ा प्लांट में दो फेस का मोटर उपयोग में था किन्तु जब सुबह दिनाक 28/08/20121 को देखा तो गायब था इसी दौरान ठेकेदार द्वारा मोटर की आस पास तलाश की गई है किंतु कोई पता नही चला वही अनान फनान में स्थानीय थाना रायपुर में अज्ञात अपराधियों की शिकायत दर्ज कराई गई पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है वही रायपुर में दोहरे हत्याकांड का मामला सुलझा नही और छेत्र में वारदात में वारदाते हो रही है जुड़े रहिए पंडित अभय तिवारी की खास कलम के साथ सत्य की कलम से लिखेगे इतिहास के पन्ने तो आइए देखते है कब तक पुलिस के हत्थे चढ़ेंगे अज्ञात आरोपी………
देखिए मध्यप्रदेश प्रदेश के रीवा जिले से पण्डित अभय तिवारी की खास रिपोर्ट