*चाकडोह शिवार में डिझायर पलटी तिन गंभीर* *वसंतराव देशमुख प्रतिष्ठाण के रुग्णवाहिका ने तुरंत पहुंचाया मेडिकल कॉलेज अस्पताल*
- कोंढाली-संवाददाता-
यहां से 11 कि मी दुरी के चाकडोड शिवार में 16फरवरी के सुबह 9-00के दरमियान अमरावती से नागपुर जा रही एम 27बी झेड -27-4515 डिझायर गाडी पलट गयी. इस दुर्घटना में डिझायर कार में यात्रा कर रहे तिन व्यक्तीयों गंभीर चोट आयी, घटना की जानकारी मिलते ही कोंढाली पुलीस घटना स्थल पहूंची, साथ ही यहां की वसंतराव देशमुख प्रतिष्ठा के एम्बूलेंस से चालक संजय गायकवाड ने गंभीर घायलों को नागपुर के शासकिय रूग्णालय में भरती कराया गया है.
घायलों में- 1)सतीश उईके 2)माला सतीश उईके दिनों भोपाल,3) प्रविण मसराम,4)वाहन चालक गणेश नारायण पुरभे 5)-शुभम शांमसुंदर बोरकर तिनों अमरावती सही मेडिकल कॉलेज अस्पताल नागपुर में
इलाजरत बताया जाते है.