BREAKING NEWS:
हेडलाइन

*कोंढाली में विविध स्थानों पर संपन्न हुआ ध्वजारोहण संपन्न*

Summary

संवाददाता- कोंढाली गणतंत्र दिवस 26 जनवरी कोंढाली में शासकिय, अर्ध शासकिय, तथा विभिन्न संगठनों तथा संस्थाओं द्वारा ध्वजारोहण के आयोजन संपन्न हुये । कोंढाली पुलीस स्टेशन में सुबह06-45बजे थानेदार विश्वास फुलरवार ,हुतात्मा स्मारक तथा नायब तहसीलदार कार्यालय में नायाब तहसीलदार […]

संवाददाता- कोंढाली
गणतंत्र दिवस 26 जनवरी कोंढाली में शासकिय, अर्ध शासकिय, तथा विभिन्न संगठनों तथा संस्थाओं द्वारा ध्वजारोहण के आयोजन संपन्न हुये ।
कोंढाली पुलीस स्टेशन में सुबह06-45बजे थानेदार विश्वास फुलरवार ,हुतात्मा स्मारक तथा नायब तहसीलदार कार्यालय में नायाब तहसीलदार निलेश कदम, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जि प सदस्य पुष्पा ताई चाफले, बाजार चौक डाॅ आर पठाण,ग्राम पंचायत सरपंच केशवराव धुर्वे, वन परिक्षेत्र कार्यालय वनपरिक्षेत्र अधिकारी एफ आर आजमी, आर बी व्यास महाविद्यालय -प्राचार्य रमेशराव रघटाटे,– लाखोटिया भुतडा कनिष्ठ महाविद्यालय तथा सी बी एस ई हायस्कुल- अध्यक्ष राजेश राठी, जि प प्राथमिक स्कुल -जि प सदस्य, पुष्पा ताई चाफले, उर्दु स्कुल-अशपाक काजी, खुर्सापार-ग्राम पंचायत- सरपंच -सुधीर गोतमारे, कचारी सावंगा-सरपंच रवि जयसवाल, के साथ साथ सभी बैंक, कृषी उपज मंडी, राऊत पुरा, सेवा सहकारी सोसायटी, निजामिया हायस्कुल, इंदिरा हायस्कुल, त्रिमूर्ति हायस्कुल , अरविंद इंडो हायस्कुल, के साथ साथ विभिन्न संगठनों द्वारा गणतंत्र दिवस मनाया गया!

पुलीस तथा समाज मित्रों का किया गया सत्कार
हम भारत के लोग ही संविधान की ताकत है, हम ही प्रेरणा और उद्देश्य हैं!इस72वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाओं के साथ साथ-
गणतंत्र दि,वस के अवसर पर कोंढाली के थानेदार विश्वास फुलरवार ने कोंढाली थानाक्षेत्र में 24×7×365दिन पुलिस तथा सर्व सामान्य जनता के सेवा में सेवारत वसंतराव देशमुख प्रतिष्ठिण के रूग्णवाहीका चालक संजय गायकवाड़ तथा कोंढाली थाना क्षेत्र में राजमार्ग , राज्य राजमार्ग तथा ग्रामीण आंचल में दुर्घटना हो या आत्महत्या या हत्या के मामलों में मृतकों के शवों को शवविच्छेन के लिये अपने निजी वाहन से शवविच्छेन गृह तक पहूंचाने में सदैव तयार रहने वाले कराटे प्रशिक्षक मुरलीधर मानकर सर का कोंढाली पुलीस स्टेशन में ध्वजारोहण के बाद थानेदार ने कोंढाली के जन प्रतिनिधी तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं के समक्ष मुरलीधर मानकर सर तथा संजय गायकवाड़ का सत्कार कर कोंढाली पुलीस द्वारा एक अच्छी मिशाल पेश कि गयी ।
ग्राम पंचायत में कोंढाली सरपंच केशवराव धुर्वे द्वारा ध्वजारोहण हुआ साथ ही
उपसरपंच स्वप्निलसिंह व्यास, ज्येष्ठ सदस्य संजय राऊत,कमलेश गुप्ता, प्रमोद चाफले, हरिदास मडावी, विनोद माकोडे, नितिन देवतले, भीमराव गोंडाणे, रूखमा बाई गिरडकर, मंजुलाबाई बगडते,लतिका खोडणकर, सुनिता मलवे, सुनिता गजबे, श्रृती कुर्वे, सोनाली पोकले,कविता झाडे, ज्योत्स्ना धोटे, पुर्व सरपंच नरेश राऊत, उपसरपंच जावेद पठाण, पुर्व सदस्य बालकिसन पालीवाल, सुभाष पाटील ठवले, दिलिप जाऊलकर, गोपाल माकोडे, ग्राम विकास अधिकारी दिलीप सिंह राठोड ग्राम अधिकारी गिरीष कोहले, तथा सभी ग्रा प के कर्मचारीयों के उपस्थिती में सभी नगर वासीयों कों 72वे गणतंत्र दिवस पर की शुभकामनाएं दी गयी ।

राजेश उके
स्पेशल न्यूज रिपोर्टर
तुमसर तहसील तथा मध्यप्रदेश राज्य:-९७६५९२८२५९

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *