कोंढाली नगर पंचायत सीमा क्षेत्र सी सी टि व्ही के लगाये जाय कोंढाली नगर पंचायत को तीसरी आंख (थर्ड आय)के जद़ में लिया जाय

स्वप्निल व्याससंवा
संवाददाता -कोंढाली
कोंढाली नगर पंचायत के सुरक्षा की दृष्टि से यहाँ के सभी मुख्य मार्ग, उप मार्ग , साप्ताहिक बाजार, मुख्य बाजार चौक, वाहनों के पार्किंग स्थल, स्कूल, हाईस्कूल, जूनियर कॉलेज, महाविद्यालय, राष्ट्रीयकृत व निजी बैंक, सराफा लाइन, धार्मिक व सांस्कृतिक स्थलों के साथ कोढाली नगर पंचायत का संपूर्ण क्षेत्र की सीसीटीवी के निगरानी में लाना चाहिए। कोंढाली नगर पंचायत क्षेत्र में सी.सी.टी.वी. व्यवस्था स्थापित करने की तथा निगरानी के लिये नगर विकास विभाग से स्वप्निल व्यास द्वारा मांग की है।
शहरी/ग्रामीण तथा क्षेत्रों के पुलिस थानों में आवश्यक मनुष्यबल के कमी के कारण, ग्रामीण तथा शहरी आंचल चोरी, दुर्घटना, बैटरी चोरी जैसे अपराधों के साथ साथ, टपोरी, सडक छाप रोडरोमीयों पर प्रतिबंध तथा रोक थाम के लिए साथ ही कोंढाली शहर की सुरक्षा के लिए, राज्य के नगर विकास विभाग के विकास निधी से कोंढाली नगर पंचायत के लिए सीसीटीवी लगाने के लिए निधि स्वीकृत करने की मांग की गई है। इस महत्वपूर्ण अवधारणा को कोंढाली नगर पंचायत के प्रशासक धनंजय बोरिकर, जिलाधिकारी डॉ विपीन ईटनकर, विधायक चरणसिंग ठाकूर,द्वारा अनुमोदित किया जाना चाहिए,। इस संबंध में कोंढाली नगर पंचायत के सीओ धनंजय बोरिकर, जिला कलेक्टर और विधायक से सोशल मीडिया के माध्यम से मांग की गयी है।
कोंढाली नगर की सुरक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण सड़कों, दोनों बाजारों, चौराहों, पार्किंग स्थलों और राजमार्ग के दोनों छोर , यहाँ के स्कूलों सहित पूरे क्षेत्र को सीसीटीवी के निगराणी में लिया जाना चाहिए । यदि वह सीसीटीवी प्रणाली की निगरानी में, व्यापारियों या नागरिकों को अपने प्रतिष्ठाणो ,कार्यालयों के सी सी टी वी कैमरों की दिशा और फोकस मुख्य सड़क की ओर करने के लिए स्थानीय पुलिस की मदद से उनकी दिशा सड़क के साथ संरेखित करना आवश्यक है। इसके अलावा, यदि आपके डीवीआर में कैमरा स्लॉट बचा है, तो एक अतिरिक्त कैमरा स्थापित किया जाना चाहिए ताकि नगर के सड़क या चौराहे का दृश्य कैप्चर कर सकें। अधिकाधिक नागरिकों को स्वेच्छा से इस अभियान में भाग लेना चाहिए तथा अपने पड़ोस को सुरक्षित रखने में पुलिस का सहयोग करना चाहिए। ताकि पुलिस इन कैमरों की मदद से अपराधों को रोक सके, जिससे अपराधों को सुलझाने में काफी मदद मिलेगी।
। यह फायदा होगा….
पिछले कुछ माह इस क्षेत्र के कई गांवों में किसानों के खेतिहर साहित्य चोरी,छोटी-छोटी बातों पर विवाद होना। ऐसा कुछ हुआ तो वह सीसीटीवी में कैद हो जाएगा। वहीं, कई लोग सीसीटीवी के डर से चौक चौवराहोंके साथ साथ विवाद/मारपीट करने से बचेगे । इसके अलावा गांव में अक्सर चोरी की घटनाएं होती रहती हैं। इसलिए गांव में चोरी करने आए चोरों को सीसीटीवी में कैद होने पर ढूंढना आसान हो जाएगा। इसके साथ ही आप गांव में आने-जाने वाले अजनबियों पर, राजमार्ग से भागने वाले वाहनों पर भी नजर रख सकेगी। यह जानकारी स्वप्निल व्यास ने दी है।