मध्यप्रदेश हेडलाइन

कुरई थाना कुरई पुलिस ने किया जनसंवाद

Summary

थाना कुरई अंतर्गत मध्यप्रदेश शासन द्वारा चलाए जा रहे पुलिस जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया, उक्त कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पुलिस विभाग और जनता के बीच समंवय बनाने, छेत्रीय व्यवस्थाओं और पुलिस विभाग की मदद और झिझक को दूर […]

थाना कुरई अंतर्गत मध्यप्रदेश शासन द्वारा चलाए जा रहे पुलिस जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया, उक्त कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पुलिस विभाग और जनता के बीच समंवय बनाने, छेत्रीय व्यवस्थाओं और पुलिस विभाग की मदद और झिझक को दूर करने की दृष्टि से थाना प्रभारी कुरई श्री झरिया द्वारा आयोजन किया गया साथ ही तहसील अंतर्गत तहसीलदार कुरई, ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर श्री अभिषेक रायकवार, जनपद अध्यक्ष श्री लोचनसिह मर्सकोले, श्री जागेश्वर पाण्डेय, छेत्रीय सरपंच जनप्रतिनिधि और समस्त कुरई के व्यापारी व वरिष्ठ जनो की उपस्थिति के साथ ही मध्यप्रदेश जनाभियान परिषद योजना एवं आर्थिक सांख्यिकी विभाग म.प्र.
चित्रकूट यूनिवर्सिटी द्वारा संचालित BSW,MSW क्लास के छात्र छात्राओं सहित ब्लॉक समन्वयक सुश्री अफशा खान और समस्त मेंटरो ने सहभागिता लेकर थाना कुरई का भ्रमण किया, साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित CMYIP से ब्लॉक कॉर्डिनेटर श्री विशाल नागवंशी, मेंटर अविनाश अहरवार, शभा तरन्नुम, आशिया खान,सुरेखा धराढे, यशमीन खान, मोबाईल वाणी से मनीष डहरवाल,और अन्य समस्त की उपस्थित में अनेकानेक पुलिस सहायता व अन्य छेत्रीय समस्याओं और समाधान पर संवाद किया, साथ ही CMYIP कुरई (जनसेवा मित्र) ब्लॉक कार्डिनेटर श्री इन्जी.विशाल नागवंशी भारतीय द्वारा पुलिस प्रशासन और थाना प्रभारी कुरई का समय समय पर हर संभव मदद करने का भरोसा देते हुए उक्त कार्यक्रम की काफी प्रसंसा और आभार जताया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *