BREAKING NEWS:
भंडारा महाराष्ट्र हेडलाइन

तुमसर तहसील के ग्रामीण भागो में बिजली विभाग से लोग परेशान, रोज की समस्या नींद में अधिकारी कर्मचारी व जनप्रतिनिधि ( जनप्रतिनिधि को ध्यान देने की आवश्यकता )

Summary

पुलिस योद्धा न्यूज़ नेटवर्क को जानकारी मिलेनुसार ग्रामीण भागों में पिछले कुछ दिनों में ग्रामीण में बिजली कटौती और बिजली आपूर्ति में अचानक बढ़ोतरी आम बात हो गई है । पिछले कुछ दिनों में हमेशा बिजली आपूर्ति अनियमितता हो रही […]

पुलिस योद्धा न्यूज़ नेटवर्क को जानकारी मिलेनुसार ग्रामीण भागों में पिछले कुछ दिनों में ग्रामीण में बिजली कटौती और बिजली आपूर्ति में अचानक बढ़ोतरी आम बात हो गई है । पिछले कुछ दिनों में हमेशा बिजली आपूर्ति अनियमितता हो रही है । गलती से बिजली आपूर्ति शुरू हो गई तो दोबारा कब चली जाएगी इसका कोई अंदाजा नहीं है। अचानक बिजली आपूर्ति खंडित होने तथा वोल्टेज मैं कम ज्यादा होने से बिजली के उपकरण खराब हो रहे है। जिसमें महिला वर्ग समेत विद्यार्थी वर्ग काफी परेशान हो रहे हैं। इस संबंध में अधिकारी व जनप्रतिनिधि ध्यान नहीं देने से नागरिकों में रोष पैदा हो रहा है आजकल सभी प्रमाण पत्र ऑनलाइन उपलब्ध है इससे बिजली के उपकरणों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है प्रमाण पत्र पाने के लिए तहसील कार्यालय ग्रामीण के सेतु केंद्र में चक्कर काटना पड़ रहा है कई लोगों के टीवी खराब हो रहे हैं फ्रिज,कूलर, पंखे,झेरॉक्स मशीन,बोरवेल मीटर लेकर कंप्यूटर में खराबी आ रही है। समय पर बिजली बिल नहीं भरने पर अधिकारी कर्मचारी तुरंत बिजली काटने के लिए दौड़ पड़ते हैं । बिजली आपूर्ति अनियमितता के लिए बिजली अधिकारी व कर्मचारी तत्पर क्यों नहीं है यह सवाल लोगों की ओर से किया जा रहा है थोड़ी सी बारिश हो जाए या हवा तेज हो जाए तो बिजली आपूर्ति बंद हो जाती है अक्सर बारिश या हवा नहीं होने पर भी बिजली गुल हो जाती है। दिन हो या रात कभी भी बिजली बंद हो जाती है रात में बिजली बंद होने पर लोगों को साप विंछू जहरीले कीड़े जानवर मच्छर आदि का लोगों में डर का वातावरण हो गया है अभी बारिश के समय में मच्छरों का प्रकोप ज्यादा बड़ा है हालांकि बिजली उपभोक्ताओं के इस मुद्दे पर ध्यान नहीं देने के लिए महावितरण के प्रति लोगों में कड़ी नाराजगी व्यक्त की है गर्मी हो बरसात बिजली की समस्या हर दिन की बात हो गई है यह समस्या पर ध्यान देकर इसे हल करने की मांग लोगों ने महावितरण कंपनी व जनप्रतिनिधि से की है

 

रुपसिंग पिलगर पोलिस योद्धा न्यूज़ नेटवर्क
जिल्हा भंडारा / मध्यप्रदेश विभागीय न्यूज़ रिपोर्टर ( म. रा )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *