आसाम राज्य के मुख्यमंत्री के सचीव पहूंचे खुर्सापार

संवाददाता -कोंढाली –
दुर्गा प्रसाद पांडे
केंद्रीय पंचायत राज मंत्रालय तथा केंद्रीय आयुष मंत्रालयसहित राज्य, तथा संभागीय क्षेत्र के विवीध पुरस्कार प्राप्त नागपुर जिले के काटोल पंचायत समिती के ग्राम पंचायत खुर्सापार को 25जुन को केंद्रीय मंत्री पियुष गोयल के पुर्व सचीव तथा आसाम के मुख्यमंत्री विस्वा सरमा के के मुख्य सचिव शांतनु गोतमारे (आय ए एस)25जुन को खुर्सापार ग्राम पंचायत पहूंचकर ग्राम पंचायत खुर्सापार को
केंद्र सरकार द्वारा जलसंसाधन युक्त ग्राम, आरोग्य संपदा ग्राम तथा अन्य पुरस्कारो की जानकारी लेकर सरपंच सुधीर गोतमारे से यहाँ के आदर्श ग्राम के विकास कार्यों की जानकारी ली. खुर्सापार ग्राम पंचायत द्वारा चलाये जा रहे पायाभूत तथा मुलभूत कार्यों में जनसहयोग के नियोजन के कार्यों के तरह ही अपने राज्य के ग्राम विकास के लिये नियोजन किये जाने की इस अवसर पर जानकारी भी दी.