सत्यमेव जयते के घोषणाओं से कोंढाली नगरी गूंजी अनिल देशमुख जेल से रिहा होते ही कोंढाली में भारी जश्न मनाया गया गांव -गांव मे मनाया जल्लोष

कोंढाली-संवाददाता
सत्य को भी परेशान किया जाता है!पर पराभूत नही किया जा सकता. सत्यमेव जयते के के साथ –
राज्य के पूर्व गृह मंत्री तथा काटोल विधानसभा- चुनाव क्षेत्र के विधानसभा अनिल देशमुख 28दिसंम्बर को शाम पांच बजे के दरमीयान जेल से रिहा होते ही काटोल विधानसभा के कोंढाली में कोंढाली नगर तथा कोंढाली समिपस्थ के सभी ग्राम पंचायतो के राष्ट्रवादी काँग्रेस के पदाधिकारी- तथा सैकडो कार्यकर्ताओं ने यहां के राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी जनसंपर्क कार्यालय में ढोल ताशा के धून मे पटाखो के आतिषबाजी के सथ सभी को पेढे-बाटकर भारी जल्लोष किया गया.
इस अवसर पर *सत्यमेव जयते*
अनिल बाबू आगे बढो –हम आपके साथ है के घोषणाबाजी होती रही.
इस अवसर पर राष्ट्रवादी काँग्रेस के ज्येष्ठ पदाधिकारी, ग्रा पं के सरपंच, ग्राम पंचायत के सदस्य, राष्ट्रवादी काँग्रेस के कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखने को मिला. साथ ही कोंढाली तथा ग्रामीण क्षेत्र के सैकडो पदाधिकारी मुंबई पहूंच कर अपने नेता अनिल देशमुख का स्वागत किया.
इसी प्रकार कोंढाली के समिपस्थ गांव -गाव मे भी भारी जल्लोष मनाया गया.
विधायक अनिल देशमुख