हेडलाइन

युवकों द्वारा उसके साथ गलत काम किया.

Summary

आज दिनांक 25 मई 2022 को एक 16 वर्षीय नाबालिग बालिका थाने में शिकायत दर्ज करायी है की वह अपने मामा के घर ग्राम मोहना थाना जासो एक शादी में शामिल होने के लिए गई थी. वहाँ पर कुछ युवकों […]

आज दिनांक 25 मई 2022 को एक 16 वर्षीय नाबालिग बालिका थाने में शिकायत दर्ज करायी है की वह अपने मामा के घर ग्राम मोहना थाना जासो एक शादी में शामिल होने के लिए गई थी. वहाँ पर कुछ युवकों द्वारा उसके साथ गलत काम किया. घटना की सूचना मिलते ही थाना जसो में अपराध क्रमांक 111/22 धारा 363, 376D IPC, 5/6 POCSO Act का पंजीबध किया गया.

घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल आरोपियों की तलाश की गई जिसमें आरोपी

1.राकेश कोल उम्र 22 वर्ष पिता बाबूलाल कोल,निवासी ग्राम मोहना (मुख्य आरोपी)

2.जीतेंद्र कोल (बालिका के रिश्ते का भाई)25 वर्ष पिता वृंदा कोल निवासी ग्राम मोहना

3.अंकित कोल उम्र 18 वर्ष पिता राम पाल कॉल निवासी मोहना को पुलिस अभिरक्षा में ले लिया गया है।

शेष दो आरोपियों की तलाश जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *