हेडलाइन

नागझीरा व धुटेरा यात्रा बंद

Summary

नागझीरा व धुटेरा यात्रा बंद राजेश ऊके डीप्टी डायरेक्टर तथा विशेष पत्रकार-9765928259   पोलीस योध्दा न्युज नेटवर्क- वार्ता- पोलीस योध्दा न्युज नेटवर्क के डीप्टी डायरेक्टर तथा विशेष पत्रकार को मिली जानकारी के नुसार मानव हितो को ध्यान कोरोना विषाणू कि […]

नागझीरा व धुटेरा यात्रा बंद

राजेश ऊके

डीप्टी डायरेक्टर तथा विशेष पत्रकार-9765928259

 

पोलीस योध्दा न्युज नेटवर्क- वार्ता- पोलीस योध्दा न्युज नेटवर्क के डीप्टी डायरेक्टर तथा विशेष पत्रकार को मिली जानकारी के नुसार

मानव हितो को ध्यान कोरोना विषाणू कि बढती बिमारी के रोकथाम के लिए जिल्हा, तहसील एवं क्षेत्रिय प्रशासन ने कमर कस लीहै। गोबरवाही पोलीस स्टेशन अंतर्गत आनेवाले धुटेरा कि देवसराळ एवं गोबरवाही कि नागझीरा यात्रा क्षेत्रिय प्रशासन ने उपरी आदेश नुसार स्थगीत कि गयी है।

पुरातन कालसे धु्टेरा के देवसराळ पर भगवान भोलेनाथ का मंदिर पहाडीपर विराजमान है,वैसेही गोबरवाही के नागझीरा पर नागदेवता का मंदिर है।

श्रधालुओके भिड से कोरोना विषाणू का प्रादुर्भाव बढ सकता है ऐसी आशंका जिल्हा प्रशासन कि ओरसे जताई जा रही।यह बात को मद्देनजर रखते हुये यात्रा बंदी के आदेश जारी किये.

कुछ दिन पहले गोबरवाही, नाकाडो़ंंगरी दवाखाने मे कोरोना रुग्न पाये लेकिन अभी सामान्य तौर पर है।

जिल्हा, तहसील तथा क्षेत्रिय प्रशानन कोरोना काल से लडने के लिए सुशज्ज है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *