BREAKING NEWS:
नागपुर

कोंढाली स्वास्थ्य केंद्र में टीकाकरन व्हैन तथा जंम्बो ऑक्सीजन सिलेंडर का लोकार्पण* *विधायक गीरिश व्यास तथा जि प सदस्य पुष्पा ताई चाफले ने किया लोकार्पण

Summary

संवाददाता कोंढाली महाराष्ट्र राज्य के विधान परिषद सदस्य विधायक गीरिश व्यास के विधायक निधि तथा जिलापरिषद सदस्य पुष्पा ताई चाफले के विकास निधी से कोंढाली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को टिकरण व्हैन तथा जम्बो सिंलडर के साथ साथ कोंढाली ग्रा प […]

संवाददाता कोंढाली
महाराष्ट्र राज्य के विधान परिषद सदस्य विधायक गीरिश व्यास के विधायक निधि तथा जिलापरिषद सदस्य पुष्पा ताई चाफले के विकास निधी से कोंढाली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को टिकरण व्हैन तथा जम्बो सिंलडर के साथ साथ कोंढाली ग्रा प के लिये जनसुविधा विकास निधी के तहत50लाख के सिमेंट मार्ग तथा अंडरग्राउंड नाली के लोकार्पण तथा भूमिपूजन का कार्यक्रम विधायक गीरिश व्यास के प्रमुख उपस्थित में जि प सदस्या पुष्पा ताई चाफले पं स सदस्य अरूण उईके, लताताई धारपुरे, कोंढाली के सरपंच केशवराव धुर्वे के उपस्थित में संपन्न हुआ ।
इस अवसर पर कोंढाली ग्रा प के सदस्य नितीन देवतले, भिमराव गोंडाणे, कविता ताई झाडे, ज्योत्स्ना ताई धोटे, बालकिसन पालीवाल, नरेश सेंगर, हर्षल देवतले, जिग्नेश पटेल, मुन्ना सेंगर, तेजस जयपुरकर, रामराव राऊत तथा कोंढाली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य अधिकारी डाक्टर आशिष बावणे, डाक्टर पी खवसे तथा आरोग्य कर्मचारी उपस्थित थे ।
विधान परिषद सदस्य विधायक श्री गिरीशजी व्यास साहब की विधायक निधि से दो जंबो ऑक्सीजन सिलेंडर एवं
जिला परिषद के (स्वास्थ्य विभाग, नागपुर)
टीकाकरण वैन का उदघाटन समारोह मीडिया के माध्यम से हुआ साथ ही विधायक गिरीश जी द्वारा 50 लाख रुपये की भूमिगत जल निकासी और सीमेंट रोड का ग्राउंड ब्रेकिंग किया गया.
पूर्व अध्यक्ष शेषरावजी चाफले,
पं. सी। सदस्य लताताई धारपुरे, अरुण उइके,
पूर्व उपाध्यक्ष योगेश चाफले, सरपंच केशव धुर्वे, ग्राम सदस्य प्रमोद शेषरावजी चाफले, नितिन देवताले, भीमराव गोंडाने, कविताताई जाडे, ज्योत्सनाताई धोटे, भाजपा नगर अध्यक्ष बालकिशन पालीवाल,
नरेश शेंगर, जिग्नेश पटेल, हर्षल देवताले, मनीष रेवतकर, मुन्ना शेंगर, वैभव जयपुरकर, तेजस जयपुरकर, आकाश जैन, रामरावजी राउत
डॉ. बावने, डॉ. खवसे सहित बड़ी संख्या में आशा कार्यकर्ता एवं ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *