BREAKING NEWS:
मध्यप्रदेश

बैटरी चोरी मामले पुलिस ने दो लोगो को लिया रिमांड में बताया जा रहा है की अभी कई गुप्त राजो का हो सकता है खुलासा………………………….

Summary

इस वक्त की बड़ी खबर रीवा जिले अन्तर्गत थाना रायपुर कर्चुलियान के पहाड़िया छेत्र से है आपको बता दे पहाड़िया निवासी इंद्रजीत तिवारी उर्फ गुड्डा द्वारा बताया गया की विगत दो दिन पूर्व मेरे ट्रैक्टर के बैटरी चोरी कर ली […]

इस वक्त की बड़ी खबर रीवा जिले अन्तर्गत थाना रायपुर कर्चुलियान के पहाड़िया छेत्र से है आपको बता दे पहाड़िया निवासी इंद्रजीत तिवारी उर्फ गुड्डा द्वारा बताया गया की विगत दो दिन पूर्व मेरे ट्रैक्टर के बैटरी चोरी कर ली गई है जिसकी रिपोर्ट मैने रायपुर थाने में दर्ज करवाई जिससे पुलिस ने अपनी शक्त कार्यवाही करते हुए कल डाक्टर अजय अग्निहोत्री को रिमांड में लिया और पूछ ताछ करने के बाद उन्हें निरपराधी करार देते हुए छोड़ दिया गया किंतु फरियादी इंद्रजीत द्वारा बताया गया की जिस रात्रि को मेरे बैटरी की चोरी की गई उसी रात में बकछेरा निवासी अर्पित तिवारी दरिया प्लांट के सामने वाले ढाबे में अर्ध रात्रि लगभग 2 बजे करीब अजय पाल के ढाबे में चाय पीने गय थे इसी शक के बिनाह पर बकछेरा निवासी अर्पित तिवारी को रायपुर थाना पुलिस द्वारा रिमांड में लिया गया है फरियादी इंद्रजीत तिवारी ने बताया की अगर इस मामले की जॉच सही तरीके से की गई तो अभी कई गुप्त राजो के खुलासे हो सकते फरियादी ने कहा की इन चोरों की गैंग बहुत लंबी है जिसमे से अर्पित तिवारी को उसका सरगना बताया गया है फरियादी के अनुसार पुलिस की जबरजस्त कार्यवाही करने के लिए पुलिस प्रशाशन का आभार व्यक्त किया तथा मीडिया के माध्यम से कहा की रायपुर पुलिस शक्त कार्यवाही तथा बारी बारी से चोरों की पुछताछ जिस प्रकार की जा रही है उसे आसा की एक किरण फरियादी के मन में बनी हुई है की हमारा चोरी हुआ सामान अभी भी बरामद हो सकता है देखिए इंद्रजीत तिवारी उर्फ गुड्डा ने मीडिया को क्या बयान दिया

देखिए पंडित अभय तिवारी की खास रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *