कार्यालय जिला विधी सेवा प्राधिकरण (जिला सत्र न्यायालय) नागपुर द्वारा आदेश क्रमांक 92/2021
कार्यालय जिला विधी सेवा प्राधिकरण (जिला सत्र न्यायालय) नागपुर द्वारा आदेश क्रमांक 92/2021 के अनुसार आज से मेरी PLV पद पर संवैधानिक नियुक्ति विधिवत कोतवाली पोलीस स्टेशन में न्याय,इंसाफ़ सबके लिए के तहत हो गई है और मेरे साथ अधिवक्ता श्री अनुप बदर नियुक्त किए गए है मैं अपने कर्तव्य का पालन बिना किसी स्वार्थ, द्वेष भावना के बिना संवैधानिक तरीके से निभाने की कसम खाता हूं।।जय हिंद।। वंदे मातरम्।। अरविंद कुमार रतूड़ी PLV जिला विधी सेवा प्राधिकरण नागपुर महाराष्ट्र।। सत्य मेव जयते।।🙏🏻🙏🏻🙏🏻🇮🇳🇮🇳🇮🇳