आबकारी विभाग के छापेमारी 24हजार की अवैध शराब जप्त 07अवैध शराब विक्रेताओं पर कार्यवाही
कोंढाली-संवाददाता
नागपुर जिले के काटोल तहसील के कोंढाली तथा समिपस्थ गांव तथा राजमार्ग के होटल ढाबों के साथ कोंढाली (विकास नगर),धोतीवाडा,क्षेत्र मे25जुलाई तक की गयी छापे मारी में अवैध रूप से बेची जा रही शराब किमत 22,270रुपयों की शराब जप्त कर सतवंतसिंग भोंड,धरमसिंग भोंड, शेख जफर,नरसिंग चव्हान,संजय सावरकर, ज्ञानेश्वर कुबडे, अनिल चव्हान पर कार्यवाही की यह कार्यवाही आबकारी विभाग के वरिष्ठ निरिक्षक बाळासाहेब पाटील, तथा कोंढाली पुलीस उनके स्टाफ द्वारा की गयी!