देश महाराष्ट्र हेडलाइन

*होली तथा शबे-बारात के त्यैव्हार सादगी के साथ मनाने की अपील* *कोंढाली पुलीस स्टेशन में शांतता कमेटी की बैठक संपन्न*

Summary

संवाददाता-कोंढाली 27मार्च के शाम पांच बजे कोंढाली पुलीस स्टेशन में स. पो. नि. प्रभू ठाकरे के अध्यक्षता में आगामी होली तथा शबे-बारात दोनों त्यौव्हारों को सदगी तथा भाईचारे के साथ ही कोविड 19के दिशानिर्देशों का पालन करके मनाने की अपील […]

संवाददाता-कोंढाली
27मार्च के शाम पांच बजे कोंढाली पुलीस स्टेशन में स. पो. नि. प्रभू ठाकरे के अध्यक्षता में आगामी होली तथा शबे-बारात दोनों त्यौव्हारों को सदगी तथा भाईचारे के साथ ही कोविड 19के दिशानिर्देशों का पालन करके मनाने की अपील स पो नि प्रभू ठाकरे द्वारा शांतता कमेटी के बैठक के अवसर पर कोंढाली थाना क्षेत्र के उपस्थित सर्व धर्मिय जनप्रतिनिधी, शांतता कमेटी के सदस्यों के समक्ष अपील की गयी. इस अवसर पर उपस्थित शांतता कमेटी के पदाधिकारीयों अपनी अपनी समस्या बताई गयी जिस पर पुलिस प्रशासन तथा उपस्थित जनप्रतिनिधीयों ने एक दुसरे के सहयोग से दोनो त्यौव्हार सादगी से मनाने की जानकारी दी.
ए एस आय सुभाष साळवे ने सभी उपस्थितों का आभार व्यक्त किया.
*हुडदंगीयों पर होगी कार्यवाही*
संपुर्ण जिले में बढते कोरोना संक्रमण के चलते राज्य प्रशासन द्वार दिये गये निर्देशानुसार सभी त्यौव्हार शांती से मनाने की अपील की गयी तथा इस अवसर पर हुडदंगीयों पर कार्यवाही भी हो सकती है. यह जानकारी स पो नि प्रभू ठाकरे द्वारा दी गयी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *