हत्या या आत्महत्या
*पोलीस योद्धा न्युज नेटवर्क क्राईम रिपोर्ट- *पोलीस योध्दा न्युज नेटवर्क*।को मिली जानकारी के मुताबिक रघुनाथ अनतराम गौपाले ग्राम आष्टी तहसील तुमसर जिल्हा भंडारा महाराष्ट्र उनके लड़की ज्योतीका विवाह ग्राम चंदरकुआ तहसील तिरोडी जिल्हा बालाघाट मध्यप्रदेश में धनेश सोनवाने के साथ चार साल पहले हो चुका था।
घरेलू झगड़े का कारण पत्नी में झगडे हमेशा होते रहते थे। घटना 11/02/2021रोज गुरुवार के रातमे हुई, हुई उसके दुसरे दिन पिता पक्ष को पता चला वैसे हि पिता एवं पुत्र घटनास्थल पहुंचे पुलिस में पति पक्ष सेरिपोर्ट दर्ज कराई पिता का आरोप है कि पुत्री ज्योती कि आत्महत्या नहीं होकर हत्या कि गयी।
पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पुरी जानकारी लि जायेंगी।
बयान म्रुतक के पिता माता व काम करने वाला लड़का विक्कि सोनवाने ग्राम परसपानी का बयान हुआ।
राजेश उके
स्पेशल न्युज रिपोर्टर
तुमसर तहसील
तथा मध्यप्रदेश राज्य
-9765928259