महाराष्ट्र हेडलाइन

राष्ट्रिय कर्तव्य में जूटे है प्रगणक(सर्वेक्षक) तहसीलदार -अजय चरडे कोविड 19के प्रगणकों से लिया जायजा कोविड प्रतिबंधात्म टीके के दुसरी खुराग के लिये आगे आये लाभार्थी

Summary

कोंढाली संवाददाता- वैश्विक महामारी कोरोना का संक्रमण काल समाप्त होने के बजाय कोरोना संकट बढते ही जा रहा है. इसे नियंत्रण में लाने के लिये प्रशासन द्वारा कोविड 19 के गंभीता की जानकारी देना तथा 45तथा अधिक आयुवर्ग के नागरिकों […]

कोंढाली संवाददाता-
वैश्विक महामारी कोरोना का संक्रमण काल समाप्त होने के बजाय कोरोना संकट बढते ही जा रहा है. इसे नियंत्रण में लाने के लिये प्रशासन द्वारा कोविड 19 के गंभीता की जानकारी देना तथा 45तथा अधिक आयुवर्ग के नागरिकों को कोविड के जांच तथा टीकाकरन के लिये प्रोत्साहीत करना आदी के लिये शिक्षक, अंगणवाडी सेविका, आशा वर्कर्स के माध्यम से घर घर जा कर प्रत्येक घर के लोगों की संख्या, 0से18,-19से44तथा 45से अधिक आयुवर्ग की जानकारी ईकठ्ठा करना, इनमे कितने नागरीकोंने कोरोना जांच, करवाई, कितने लाभार्थीयों ने पहला तथा दुसरे डोज का लाभ लिया इस विषय के जानकारी के लिये 11मई को सुबह10-00 लाखोटीया भुतडा कनिष्ठ महाविद्यालय में कोंढाली ग्राम पंचायत के नागरिकों के बारे में काटोल के तहसील अजय चरडे, काटोल संवर्ग अधिकारी (बी डी ओ)संजय पाटील, तहसील कृषी अधिकारी शशांक व्यव्हारे, पंचायत समिती के सचीन गोरटे, कोंढाळी के सरपंच केशवराव धुर्वे तथा उपसरपंच स्वप्निल व्यास ग्रामविकास अधिकारी दिलिप
सिंह राठोड के समक्ष 50प्रगणकों से जानकारी ली गयी, प्राप्त जानकारी के अनुसार कोंढाली ग्रा प क्षेत्र में 45से अधिक आयुवर्ग के 4670 नागरीक टीकाकरन के लाभार्थी हैं जिसमें 10मई 3997लाभार्थीयों ने पहली खुराग (डोज )का लाभ लिया. तथा अभी भी 679लाभार्थीयों ने इसका लाभ नही लिया है. संबधीत लाभार्थीयों से मिलकर टीकाकरन के महत्व के जानकारी के लिये प्रोत्साहन तथा जनजागृती के माध्यम से शत प्रतिशत लाभ लाभार्थीयों मिले यह प्रयास राष्ट्रिय कर्तव्य समझ करने आवाहन काटोल के तहसीलदार अजय चरडे ने किया. इसी प्रकार कोविड सुरक्षा के लिये पहीली खुराग लेनेवाले3997लाभार्थी दुसरी खुराग के लिये पात्र हो गये है. फिर भी अब तक सिर्फ646 लाभार्थीयों ने ही दुसरी खुराग का लाभ लिया है. अतः 3351 लाभार्थीयों ने दुसरी खुराग का लाभ लेने के लिये प्रयासरत रहने के लिये प्रगणकों को आवाहन तहसील आरोग्य अधिकारी डाक्टर शशांक व्यव्हारे , संवर्ग अधिकारी (बी डी ओ)संजय पाटील, कोंढाली के सरपंच केशवराव धुर्वे तथा उपसरपंच स्वप्निल व्यास द्वारा किया गया है. बताया जाता है की कोंढाली में 18से 44आयुवर्ग के40% टीकाकरन के लाभार्थीयों है. फिल हाल 18से 44आयुवर्ग के नागरिकों के लिये कोंढाली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर यह सेवा शुरू नही की गयी है. जब भी यह सेवा शुरू हुई तो शत प्रतिशत लाभार्थी लाभ ले यह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *