नागपुर महाराष्ट्र हेडलाइन

चालक ने ही (14,57,032) 15लाख के साबून बक्सों की थी हेराफेरी आरोपी कोंढाली पुलीस के गिरफ्त में

Summary

संवाददाता-कोंढाली यहां से 09कि मी दुरी के जुनापानी शिवार में राजमार्ग के किनारे ट्रक को पलटाकर ट्रक मे पदे साबून के बक्से समिप्थ गांव के लोगो ने लेकर भागने की चालक के चलाकी पुलीस के जांच में उल्टे चालक के […]

संवाददाता-कोंढाली
यहां से 09कि मी दुरी के जुनापानी शिवार में राजमार्ग के किनारे ट्रक को पलटाकर ट्रक मे पदे साबून के बक्से समिप्थ गांव के लोगो ने लेकर भागने की चालक के चलाकी पुलीस के जांच में उल्टे चालक के गले पडी तथा ट्रक में लदे साबून के बक्से वाहन चालक ने ही उतरवाये इतकी पुष्टी होने के बाद कोंढाली पुलीस द्वारा ट्रक चालक सहित चालक के सहयोगी को गिरफ्तार किया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार15नवंमबर को ट्रक क्र- एम एच 31सी बी5196से खामगाव के हिंदू स्थान युनिलिव्हर लिमिटेड से नागपुर जिले के गुमगाव के लिये लाईफ बाय साबून (–)तथा लक्स सबून के कुल224567कुल22,45,672 रुपयों के 920बक्से लेकर चालक ओम हरिदास जुनघरे (45)खामगाव नागपुर के लिये निकला था. खामगाव से साबून लेकर निकला हुआ ट्रक सही समय पर गुमगाव ना पहुंचने पर खामगाव के गौरव नगर छोटा सुटाला निवासी अजित सिंग बवरसिंग शेखावत द्वारा जांच के बाद कोंढाली थाने पहूंच कर शिकायत दर्ज करार कि चालक द्वारा अपना वाहन जुनापानी सिवार मे राज मार्ग के किनारे खाई में पलट गया तथा जल गया वाहन में लदे साबून के 920 बक्सों में से सिर्फ 350बक्से मिले बाकी के570 बक्से लोगों द्वारा लेकर भागने की शिकायत लिखायी, जिस में 14,57,032 रुपयों के 570बक्सों के जांच के लिये भा द वि 406तथा420के तहत गुन्हा दाखल कर थानेदार पंकज वाघोडे, उप निरिक्षक मीना बारंगे, किशोर लोही,सुनिल ठोंबरे,प्रशांत काळे,सुनिल मोरे गौरव मोकले आदि चालक तथा उसके साथी से पुंछताछ के बाद ओम जुनघरे, तथा शिवशंकर कोरडे ने 570बक्सों की हेराफेरी किये जाने कि कबूली दी. नागपूर जिले के पुलीस अधीक्षक विशाल आनंद, अतिरिक्त पोलिस अधिक्षक डॉ संदिप पखाले, काटोल उपविभागीय पोलिस अधिकारी नागेश जाधव के मार्गदर्शन में दोनो आरोपी योग्य से 14,57,032रूपयों के 570साबून के बक्से जप्त किये गये. ट्रक को पलटाकर साबून बक्सों की हेराफेरी के मामले की आगे की जांच कोंढाली पुलीस कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *