कोंढाली बाजार चौक के जीर्ण भवनों से भारी खतरा

संवाददाता कोंढाली
नागपुर जिले के कटोल तहसील के कोंढाली मुख्य बाजार चौक के जीर्ण (ईमारतों) भवन कभी भी धराशायी हो सकता है. इस जीर्ण भवन में अनेक दुकानें शुरू है. पर यह भवन इतना जीर्ण हो चूका है की तेज बारीश अथवा सामान्य अवस्था में कभी भी यह भवन धराशायी होने से यहां के दुकानदार तथा ग्राहकों के जान को भारी खतरा हो सकता है.
ग्रामपंचायत प्रशासनीक अधिकारी द्वारा इस जीर्ण भवन को विषय को धराशायी करने के बारे मे संबधीत घर मालीक को अनेक बार नोटीस जारी किये जा चूके तथा इस विषय पर राजस्व तथा पंचायत समिती के वरिष्ठ अधिकारीयों को भी लिखित में जानकारी दिये जाने की जानकारी ग्रामविकास अधिकारी दिलिप सिंह राठोड द्वारा दी गयी है. साथ ही बताया की यहां के बाजार चौक के जीर्ण भवन का खरेदी बिक्री का प्रकरण न्याय प्रविष्ट होने की जानकारी घर मालीक द्वारा दिये जाने की जानकारी भी ग्रामविकास अधिकारी दिलिप सिंह राठोड द्वारा दी गयी है. यहां के जीर्ण भवनों के विषय पर
राजस्व तथा पंचायत समिती के वरिष्ठ अधिकारीयो द्वारा संबधीत मकान मालीक तथा इस जीर्ण भवन के दुकानदेरों को इस जीर्ण भवन में दुकाने ना लगाने की सुचना पत्र दिये जाने की जानकारी बी डी ओ संजय पाटील द्वारा दी गयी है.
बताया जाता है की कोंढाली के अनेक जीर्ण भवन मालीकों को अपनी अपनी जीर्ण भवनों को धराशायी करने की लिखित में सुचना दिये जाने की जानकारी ग्रा प प्रशासन द्वारा दी गयी है.
यहां के जीर्ण भवनों जारी दुकान संचालक तथा ग्राहकों की जान माल की हानी ना हो इस लिये आपत्ती व्यवस्थापन पंचायत विभाग द्वारा सज्ञान लेने की आवश्यकता बताई जाती है.