BREAKING NEWS:
महाराष्ट्र

गोबरवाही से नाकाडोंगरी तक PWDरोड कि मरम्मत कार्य सुरू

Summary

गोबरवाही न्यूज रिपोर्ट:-भंडारा जिल्हा अंतर्गत तुमसर तहसील के ग्राम गोबरवाही से बावनथडी मार्ग ईतना बेकार हुआ था कि तुमसर तहसील जाना ऐने मौत को गले लगाने जैसी स्थीती निर्माण हो गयी थी,! लेकिन खैर ईन छेत्र के जनप्रतिनिधी ओकी राका […]

गोबरवाही न्यूज रिपोर्ट:-भंडारा जिल्हा अंतर्गत तुमसर तहसील के ग्राम गोबरवाही से बावनथडी मार्ग ईतना बेकार हुआ था कि तुमसर तहसील जाना ऐने मौत को गले लगाने जैसी स्थीती निर्माण हो गयी थी,!
लेकिन खैर ईन छेत्र के जनप्रतिनिधी ओकी राका नेता दिलीप सोनवणे जी व कांग्रेस नेता क्रुष्णकांतजी बघेलजोकि सार्वजनिक बांधकाम विभाग भंडारा जाकर और पत्र व्यवहार कराके मिडीया के माध्यम से वरिष्ठ अधिकारी ओका ध्यान ईस ओर दिलाकर काम कि सुरुवात करी.
ईस छेत्र कि जनता उनका आभार मान रही है,कि ऐसे नेता के हाथ मे पद कभी रहे तो छेत्र का विकास हि विकास होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *