मध्यप्रदेश

आटो चालक के साथ लोहे के रॉड से की गई मार पीट करीबन 9 लोगो ने मिलकर आटो चालक की हत्या करने का किया प्रयास

Summary

  इस वक्त की सबसे बड़ी खबर मध्यप्रदेश के रीवा जिले अन्तर्गत थाना रायपुर के पहाड़िया से आ रही है आपको बता दे की पहाड़िया निवासी इंद्रजीत बिस्वकर्मा से की गई मार पीट फरियादी द्वारा बताया गया की मैं सवारी […]

 

इस वक्त की सबसे बड़ी खबर मध्यप्रदेश के रीवा जिले अन्तर्गत थाना रायपुर के पहाड़िया से आ रही है आपको बता दे की पहाड़िया निवासी इंद्रजीत बिस्वकर्मा से की गई मार पीट फरियादी द्वारा बताया गया की मैं सवारी लेकर रीवा जा रहा था जैसे ही कैलाश पूरी के पास पहुंचा तो करीबन चार मोटरसायकल आ कर गाड़ी के सामने बेड़ा खड़ा कर दिया और लोहे का रॉड निकाल कर मेरे आटो के शीसे में करीब दर्जन भर बार किया गया इसके बाद मुझपर रॉड बरसाने लगे करीब 25 मिनिट तक मुझे लोहे के राड़ से मारा गया और मेरे जेब से करीब आठ हजार रुपए लूट लिए गया फरियादी ने बताया की मैने चार लोगो की शिनाख्त की है जिसमे से चारो अपराधी मेरे गांव के ही है और इनबार्सिटी थाने में शिकायत की तथा पुलिस प्रशासन द्वारा मुझे बिछिया अस्पताल में मेडिकल करवाया गया और मामले को पंजीबद्ध कर लिया गया है बताया जा रहा है की कुछ युवकों ने चेहरे में नकाब पहन रखे थे जिनकी शिनाक्त नही कर पाया किंतु चार अपराधियों को मैंने पहचाना है किंतु एफआईआर की कॉपी मिलते ही उनके नाम उजागर किए जाएंगे वही पुलिस ने शक्ति से अपनी कार्यवाही शुरू कर उन चार युवकों की तलाश जारी है फरियादी ने बताया की अगर कुछ देर रॉड बरसते तो मेरी मृत्यु होने की भी संभावना थी किंतु ऐसा भी हुआ फरियादी इंद्रजीत बिस्वकर्मा ने मीडिया को अपनी घटना बताते हुए पुलिस कप्तान राकेश सिंह से लगाई न्याय की गुहार उन्होंने कहा की आज पहाड़िया में आय दिन बारदाते हो रही अपराधी बेखोप होकर लोगो के साथ मार पीट कर रहे है इसलिए इस विषय में जल्द से जल्द कार्यवाही की जाए

देखिए मध्यप्रदेश रीवा रिपोर्टर पंडित अभय तिवारी की खास रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *