संजय गांधी निराधार योजना लाभार्थी को दिपावली के पुर्व मिलेगा अनुदान,,,,,,,
नागपूर:-संजय गांधी निराधार अनुदान योजना समिति पूर्व विधानसभा समिति सदस्य, व अधिकारियों के साथ बैठक जिल्हाधिकारी परिसर विभाग कार्यालय में ली,जिसमें लाभार्थी को दिपावली से पहेले अनुदान बैंक में भेजने पर चर्चा हुई,जिससे हर लाभार्थी त्यौहार का आनंद ले,अध्यक्षता शेख अयाज अध्यक्ष संजय गांधी निराधार योजना समिति पूर्व विधानसभा,ने की इस में अलकाताई दलाल, विनोद मंडपे, माया गजभिये, अंगद हिरोंदे,अंकुश भोवते,रविंद्र इटकेलवार, छोटू निर्मलकर लक्ष्मण बाडबुधे,अमित पटेल तहसीलदार श्रीमती सावंत, नायब तहसीलदार,श्रीमती बड़वार,आदि उपस्थीत थे
संजय निंबाळकर
राज्य चिफ ब्युरो
पोलिस योद्धा न्यूज नेटवर्क
9579998535