हेडलाइन

06 डिसेंबर. डॉ. आंबेडकरजी का महापरीनिर्वाण दिवस

Summary

*06दिसंम्बर-डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस*         :-कोंढाली संवाददाता कोंढाली:- भारतीय संविधान के मुख्य शिल्पकार डॉ. भीमराव रामजी आंबेडकर (डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर) की 65वीं आज पुण्यतिथि है। उनका महापरिनिर्वाण (निधन) 6 दिसंबर 1956 को हुआ था। वे […]

*06दिसंम्बर-डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस*

 

 

 

 

:-कोंढाली संवाददाता कोंढाली:-

भारतीय संविधान के मुख्य शिल्पकार डॉ. भीमराव रामजी आंबेडकर (डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर) की 65वीं आज पुण्यतिथि है। उनका महापरिनिर्वाण (निधन) 6 दिसंबर 1956 को हुआ था। वे भारतीय बहुज्ञ, विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ, और समाजसुधारक थे। उन्होंने दलित बौद्ध आंदोलन को प्रेरित किया और अत्यंत पिछडे तथा (दलितों) से सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध अभियान चलाया था। श्रमिकों, किसानों और महिलाओं के अधिकारों का समर्थन भी किया था। वे स्वतंत्र भारत के प्रथम विधि एवं न्याय मंत्री, भारतीय संविधान के जनक एवं भारत गणराज्य के निर्माताओं में से एक थे। उन्‍होंने अपना पूरा जीवन जातिवाद को खत्म करने और गरीबों, दलितों, पिछड़े वर्गों के उत्थान के लिए अर्पित किया। इसलिए आज के दिन उनकी पुण्यतिथि को महापरिनिर्वाण दिवस के तौर पर मनाया जाता है। यह जानकारी कोंढाली के सरपंच केशवराव धुर्वे तथा उपसरपंच स्वप्निल व्यास ग्राम पंचायत कोंढाली में आयोजीत महापरिनिर्वाण दिन के अवसर जानकारी दी। इसी अवसर पर

इस अवसर पर कोंढाली के सरपंच केशवराव धुर्वे, उप सरपंच स्वप्निल व्यास, ग्रा प सदस्य संजय राऊत, कमलेश गुप्ता, हरिदास मडावी, विनोद माकोडे, सुनीता ताई गजबे, ग्राम विकास अधिकारी डी के उमप, पवन वैद्य,नंदकिशोर पैठे,वंदनाताई जयपुरकर तथा सभी कर्मचारी उपस्थित थे। इसी प्रकार ग्रा प धुरखेडा, ग्रा प खुर्सापार, चंननपार्डी, पांजरा काटे, रिंगणाबोडी,धोतीवाडा, आदी ग्रा प में भी महानायक भारत रत्न डाॅ बाबासाहब आंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिन पर नमन किया गया । साथ ही यहां के आर बी व्यास महाविद्यालय, लाखोटीया भुतडा हायस्कूल तथा कनिष्ठ महाविद्यालय तथा सी बी एस ई हायस्कूल के साथ साथ राष्ट्रवादी काँग्रेस के रा का छात्र कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आकाश गजबे, तहसील अध्यक्ष प्रशांत खंते जिला सचीव नितीन ठवले, बाळासाहेब जाधव,रामदास मरकाम,याकूब पठाण,सदाप पठाण,अफसर हूसेन आदी पदाधिकारीयोंने भी इस अवसर पर नमन किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *