वेकोली गोवरी मे करोडो का आर्थिक घोटाला CBI जाँच कि मांग: बल्लारपुर
मा. विनोद.एस.पुल्लुरवार
जिल्हा चंद्रपूर
दि07/09/2020बल्लारपूर तहसील प्रतिनिधि. वेकोली क्षेत्र अंतर्गत गोवरी उपक्षेत्र लॉजिस्स्टिक प्रावेट लिमिटेट नामक कोल ट्रासपोर्ट कंपनी वेकोली अधीकारियो मे मिली भगत से अपने कर्मचारी का शोषण कर रही है कामगारो कर्मियों को शीग्र न्याय दे कर शासकीय नियमानुसार हो काम करवाया जाये.अन्याथा ने वेकोली प्रबंधन को लिऔ पत्र मे दि हैं साथ हि पूर्व वित्त मंत्री -तथा बल्लारपूर से केंद्रीय कोयला मंत्री प्रल्हाद जोशी को पत्र भेज इस मामले की C B I जाँच की मागं की गयी हैं बतलाया जा रहा हैं कि आर्थिक शोषण घोटला संभवत करोडो काभी हो सकता है कंपनी क़े कर्मचारी यो से बात करणे पर पता चला हैं कि उनसे 12 से 24घंटे की शिप्ट में काम करवाया जा रहा हैं नुन्त्मम वेतन नही मिल रहा हैं उनमें भी घोटला है पेमेन्ट बँक के माध्यम से नहीं है कामगारो क़े साथ कंपनी बधूओ मजदूरो जैसा कार्मिक अधीकारी और सुरक्षा अधिकारी की आपसी मिली भगत से किये जा रहे हैं रेकॉर्ड मे अफरातफरी हैं यदि C B I जाँच हुईं तो स्वयं स्पष्ट हो हि जाहेगा उक्त मागं को लेकर (जनता टाईम्स)बल्लारपूर तालुका प्रतिनिधी मा.विनोद.एस.पुल्लुरवार ने की हैं