प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की शाखा दिव्यलोक देवपुरा मैनपुरी सेंटर पर बुधवार को वरिष्ठ नागरिक स्नेह मिलन कार्यक्रम संपन्न
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की शाखा दिव्यलोक देवपुरा मैनपुरी सेंटर पर बुधवार को वरिष्ठ नागरिक स्नेह मिलन कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मैनपुरी सेवाकेंद्र प्रभारी बी.के. अवन्ति बहन ने कहा कि श्रेष्ठ कर्मों से ही नयी सतयुगी दैवीय दुनिया फिर से स्थापित की जा सकती है। जो श्रेष्ठ कर्म परमात्मा शिव की श्रीमत पर चलकर अपनाए जा सकते हैं। दीदी ने कहा कि हम सभी आत्माएं हैं तथा परमात्मा शिव की संतान है। कार्यक्रम में उपस्थित रामबाबू कुशवाहा जी ने कहा कि आत्मा का ज्ञान होने से ही हम उन्नति की ओर अग्रसर हो सकते हैं। के. सी. यादव ने बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में अपने विचार रखे। डा.आर.एस. यादव ने आत्मा का परिचय दिया। बी. के. सुमन बहन ने संस्था का परिचय दिया। बी.के. रानी बहन ने परमात्मा का परिचय दिया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रामबाबू कुशवाहा, रवीन्द्र सिंह कुशवाहा, के.सी. यादव, सुमन यादव, नरेंद्र राठौर भी उपस्थित थे । इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे- शिवराज सिंह, ब्रजवीर सिंह चौहान, आरके दुबे, अमर सिंह, राजेंद्र प्रताप सिंह चौहान, रमेश चंद्र द्विवेदी, राजेंद्र सिंह यादव, राजवंश सिंह, साधना पांडे, ओमवती दुबे, नीरज पांडे, विद्यावती, शीला, कांति देवी, अनीता, विमला।
कार्यक्रम में सहयोगी रहे- बी.के. बबलेश भाई, श्वेता, शिल्पी, शिवानी, अंजलि, एकता, तृप्ति,नीलम, मुस्कान,पूनम,सुजाता, शालिनी, अखिलेश, दिलीप, रामवीर सिंह, मुकेश कुमार, ज्ञानेंद्र(दादा), यशवीर आदि मौजूद रहे…
अगम प्रताप चौहान
जिला मैंनपुरी
उत्तर प्रदेश