नागपुर महाराष्ट्र हेडलाइन

कोंढाली में शरद पवार का जन्म दिवस मनाया गया

Summary

संवाददाता-कोंढाली काटोल विधानसभा मतदारसंघ के कोंढाली में काटोल के विधायक तथा पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के जनसंपर्क कार्यालय में 12दिसंबर2022 को दोपहर ठिक 12-00बजे राष्ट्रवादी काँग्रेस के सुप्रीमों शरदचंद्र पवार का जन्म दिवस मनाया गया. इस अवसर पर काटोल […]

संवाददाता-कोंढाली
काटोल विधानसभा मतदारसंघ के कोंढाली में काटोल के विधायक तथा पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के जनसंपर्क कार्यालय में 12दिसंबर2022 को दोपहर ठिक 12-00बजे राष्ट्रवादी काँग्रेस के सुप्रीमों शरदचंद्र पवार का जन्म दिवस मनाया गया. इस अवसर पर काटोल पंचायत समिती के सभापती संंजय डांगोरे, पूर्व उपसभापती निलकंठ राव ढोरे, पूर्व जि प सदस्य रामदास मरकाम,कोंढाली के सरपंच केशवराव धुर्वे, उपसरपंच स्वप्निल व्यास, विठ्ठल राव ऊके, सुधीर गोतमारे, निरंजन अंतुरकर,याकूब पठाण, गेंदराज राऊत, प्रभू घुगल, प्रशांत खंते, अशफाक काजी, शिवाजी जामदार,अफसर हुसेन, उत्तम काळे,पवन पेंदाम किस्मत चव्हाण, जय प्रकाश ढोरे,सागर राठी, आयुष्यमान पांडे,राजू किनेकर,फय्याज शेख,रूपेश बुरडकर,रमजान पठाण, रोहीत गोलाईत,चंद्रशेखर चरडे,अज्जू बेग, गुड्डू खान,राकेश पांडे, शहजाद बेग,भावेश पवार, अतुल ठाकरे,अरूण आष्टनकर, समशेर शेख,अमर गुप्ता, रतन साखरकर,सुखदेव ढेरावन, विष्णू कळसाईत, के साथ साथ कोंढाली ग्रामीण आंचल के अनेक पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *