BREAKING NEWS:
देश हेडलाइन

API श्री अहव्वाड जी के हाथों करोना योद्धा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया

Summary

आज का दिन फिर से मेरे,मेरे परिवार और हमारे संगठन के लिए सामाजिक दृष्टिकोण से एतिहासिक और अविस्मरणीय है हमें हमारे करोना वायरस महामारी में सामाजिक कार्यों के लिए महाराष्ट्र पोलीस नागपुर शहर की तरफ से माननीय DCPश्री डाक्टर अक्षय […]

आज का दिन फिर से मेरे,मेरे परिवार और हमारे संगठन के लिए सामाजिक दृष्टिकोण से एतिहासिक और अविस्मरणीय है हमें हमारे करोना वायरस महामारी में सामाजिक कार्यों के लिए महाराष्ट्र पोलीस नागपुर शहर की तरफ से माननीय DCPश्री डाक्टर अक्षय शिंदे,विरिष्ठ पोलीस PI श्री सत्यवान माने, API श्री राजू वस्तरवाडे,API श्री अहव्वाड जी के हाथों करोना योद्धा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया क्यूं कि हमने राष्ट्रीय आपदा कोविड 19 में लगभग 12 मार्च 2020 से वर्तमान समय तक जरूरतमंदों को जीवन आवश्यक सामग्री दान, शासन-प्रशासन के साथ मिलकर जनजागरण, जनजागृति अभियान, परप्रांतीय लोगों को उनके राज्यों में भेजना,कोविड 19 मृतकों का अंतिम संस्कार (लगभग 600 के आसपास) उनके धर्म,मजहब के रस्मों रिवाज से स्वयंखर्चे से करना,रास्ते के लावारिस,भूखे मूक प्राणियों को भोजन,पानी खिलाना आदि सामाजिक कार्य निशुल्क,निस्वार्थ निर्भीक,निष्पक्ष होकर राष्ट्र धर्म सर्वोपरि समझकर किएं और एक विशुद्ध करोना योद्धाओं की तरह न थके न रूके हमारा कार्य निरन्तर जारी है और इस देश हितार्थ,जन हितार्थ,प्राणी हितार्थ,समर्पित लड़ाई में मेरा परिवार हर कदम अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए साथ खड़ा हैं* *।।अरविंद कुमार रतूड़ी संस्थापक अध्यक्ष-किंग कोबरा ऑर्गेनाइजेशन यूथ फोर्स/राष्ट्र निर्माण की और दो कदम/नारी शक्ति एक सम्मान/पशु क्रूरता के ख़िलाफ़ एक जंग।।*।। वंदे मातरम्🙏🏻🙏🏻🇮🇳🇮🇳

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *