गायत्री पढ़ते और करिश्मा राजेश्वरी की जेईई परीक्षा में जीत
सीमा सोनेकर/बालाघाट न्यूज रिपोर्टर
बालाघाट -कहावत है कि बच्चे के पांव पालने में ही दिखाई देते हैं और यह कहावत शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला की दोनों छात्रा गायत्री पढ़ते और करिश्मा राजेश्वरी पर सटीक बैठती है जिन्होंने प्रथम प्रयास में उच्चतम अंक से जेईई( मेन) की परीक्षा उत्तीर्ण की है और वह अब जेईई (एडवांस )की तैयारी कर रही है।
शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुआं की दो छात्रा पानी टोला निवासी कुमारी गायत्री परते पिता स्वर्गीय गुल्लू से पढ़ते ने जेईई मेन की परीक्षा 83% और कुआं निवासी कुमारी करिश्मा रागेश्वरी पिता सोहन लाल ने जेईई मेन की परीक्षा में पॉइंट 80 प्रतिशत अंकों से परीक्षा उत्तीर्ण कर जिले और क्षेत्र को गौरवान्वित किया है