काटोल तहसील ग्रामीण अस्पताल में कोव्हिड 19 को वैक्सीन टिका करन प्रारंभ।

** काटोल में सर्व प्रथम डॉ सचिन चिंचे इन्होंने लगवाया टिका।
** आज प्रथम चरण में सुरूवात में 100 व्यक्ति को कोव्हिड 19 का टिकाकरण । काटोल तहसील में कुल 700 वैक्सीन उपलब्ध, जो सात दिनों तक वैक्सीनेशन चलेगा ।
कोंढाली-संवादाता…
काटोल तहसील के ग्रामिण अस्पताल में 16जनवरी को सुबह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार के सुबह 10-30विडीयो काॅन्फेरेंसिंग के माध्यम से दुनिया के सबसे बड़े कोव्हिड 19के टिकारण अभियान की शुरुआत की। इसी तहत काटोल तहसील के ग्रामीण रूग्णालय में भी 16 फरवरी को कोव्हिड 19टिकाकरण प्रारंभ किया गया । जिसमें सर्व प्रथम डाॅ चिंचे तथा डाॅ मानेकर को कोव्हिड 19का टिका लगाया गया। साथ ही अस्पतालों के डाक्टर, अटेंडट , नर्स, अस्पताल सफाई कर्मचारी, आशा सेविका, अंगनवाडी सेविका, निजी अस्पताल के डाक्टर, नर्स, अटेंडट अस्पताल में कार्यरत कर्मचारियों को पहले चरण में कोव्हिड 19के टिकारण किये जाने की जानकारी उपविभागीय अधिकारी श्रीकांत ऊंबरकर ने दी है । काटोल ग्रामीण अस्पताल में सुबह 10:30 बजे उपविभागीय महसूल अधिकारी श्रीकांत उंबरकर, पुलिस निरीक्षक महादेव आचरेकर, नगरपालिका मुख्याधिकारी अशोक गराटे, तहसीलदार अजयचरडे नायब तहसीलदार निलेश कदम, नगरपालिका सदस्य तथा ग्रामीण अस्पताल सदस्य संदीप वंजारी, शब्बीर शेख जि प सदस्य चंद्रशेखर कोल्हे, सलिल देशमुख संजय डांगोरे डाॅ ठाकरे आदी के उपस्थित में वैद्यकीय अधिक्षक डॉ दिनेश डवरे, डॉ नरेंद्र डोमके, डॉ सुधीर वाघमारे, डॉ शशांक व्यवहारे, डॉ सचिन चिंचे अटेंडेंट शाम सुन्दर कोहले पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में कोरोना वैक्सीन टिका करन की सुरूवात की गयी वहीं साम तक 95 लोगों को कोव्हिड 19 का टिकाकरण गया वहीं यह सात दिनों तक चलने वाले इस टिका करन में काटोल तहसील के 700 व्यक्तियों को टिका लगायें जायेगा जिनकी पहली सुची बनायी गयी है उनते टिके उपलब्ध होने की बात ग्रामीण अस्पताल अधिक्षक द्वारा दी गई है ।