25 गावो में पुलिस पाटिल पद रिक्त

पुलिस योद्धा न्यूज नेटवर्क माहिती नुसार- गावो में पुलिस पाटिल का पद महत्वपूर्ण होता है गाव में शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा गंभीर मामलों की प्रशासन को जानकारी देने का काम करते है गोबरवाही थाने अंतर्गत 44 गाव आते है परन्तु 25 गाव में पुलिस पाटिल पद रिक्त पड़े है इस कारण प्रशासनिक कार्य प्रभावशाली ढंग से करने दिक्कत आ रही है । मोठागाव, गारकाभोंगा, गोवारिटोला, हीरापुर, हमेशा , चिखली, डोंगरी बुजुर्ग, लेंडेझरी, गोंडिटोला, रोंघा , गणेशपुर, आष्टी,आलेसुर, कमकासुर, ससुर्डोही, कारली, सितासावांगी, गुडरी, पंगड़ी , खापा , पाथरी,बालापुर, मंगरली, येदरबुची, राजापुर, बाजार् टोला, इन गाव में पुलिस पाटिल नहीं है कुछ पुलिस सेवानिवृत्त हो चुके है कुछ का निधन हो चुका है कुछ गाव के लोगो ने अनेक बार जिल्हाधिकरी एवं उपविभगिय अधिकारी को ध्यान में लाया गया थाने ने भी पद भरने के लिए लगातार लिखा परन्तु कोई भी प्रकार का ध्यान नहीं दिया गया सभी गाव के लोगो की मांग है कि जिल्हाधिकारी ने शीघ्र पुलिस पाटिल की नियुक्ति की जाए
रूपसींग फत्तूजी पिलगर
पौनारखारी (हमेशा)
पत्रकार
पुलिस स्टेशन
गोबरवाही विभाग