पति और सांस पर दहेज प्रताड़ना का आरोप:-
![](https://policeyoddha.com/wp-content/uploads/IMG-20210214-WA0008-5-11.jpg)
बालाघाट:- :: बिरसा थाना अंतर्गत ग्राम जामुल चौकी साले टेकरी हाल मुकाम लिंगा परसवाड़ा निवासी 25 वर्षीय महिला ने पति और सास दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है मेघा पति संजय धुर्वे ने थाना में शिकायत दी कि पति संजय पिता लीलाधर धुर्वे व सांस हर कुंवर बाई ने 5 मई 2021 को एक राय होकर दहेज की मांग को लेकर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला कायम कर विवेचना की जा रही है।