मलेरिया प्रभावित ग्रामों में खिलाई गई मलेरिया की तीसरी खुराक
सीमा सोनेकर/बालाघाट न्यूज रिपोर्टर
आयुष विभाग द्वारा शास्त्र विभाग व महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त तत्वाधान में जिले में मलेरिया प्रभावित सत्या से चिन्हित ग्रामों में आयुष मलेरिया रोग नियंत्रण अभियान 2020 के अंतर्गत मलेरिया प्रतिरोधक होम्योपैथिक औषधि मलेरिया ऑफ 200 का वितरण किया जा रहा है इस अभियान अंतर्गत आज दिनांक 26 सितंबर को बालाघाट जिले के आठ विकासखंड मलेरिया प्रभावित कुल ग्रामों जिलाधिकारी डॉ शिवराम साकेत व जिला नोडल अधिकारी ललित ठाकरे ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत प्रथम चरण में प्रथम खुराक 12 सितंबर वह दूसरी खुराक 19 सितंबर तथा तीसरी खुराक 26 सितंबर को खिलाई गई द्वितीय चरण में यह औषधि 15 अक्टूबर 22 अक्टूबर और 19 अक्टूबर को खिलाई जाएगी