* पुर्व गृहमंत्री विधायक अनिल देशमुख द्वारा सुपर स्पेडर कोव्हिड 19के संक्रमण को रोकने के लिए जायजा लिया!* *कोव्हिड 19के दिशा निर्देशों का कडाई से पालन करें* *नागरिकों के स्वास्थ्य के सुरक्षा को प्राथमिकता दें!* *अनिल देशमुख*
संवाददाता-काटोल /दुर्गाप्रसाद पांडे
राज्य के पुर्व गृह मंत्री एवं काटोल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक अनिल देशमुख ने अपने निर्वाचन क्षेत्र के काटोल विधान सभा क्षेत्र के कोव्हिड 19के संक्रमण के साथ साथ कानून व्यवस्था की स्थिति का जायजा लेने के लिये 20 अप्रेल को सुबह 10-30 बजे काटोल उप-विभागीय तथा आपदा प्रबंधन व्यवस्थापन अध्यक्ष के सभागृह में शारीरिक दुरी के दिशा निर्देश का पालन करते हुए एक बैठक का आयोजन किया गया ।
नागपुर जिला आपत्ती व्यवस्थापन विभाग के जिलाआपदा प्रबंधन विभाग के अध्यक्ष, तथा जिलाधिकारी रविन्द्र ठाकरे, पुलीस अधिक्षक राकेश ओला, जिला शल्यचिकत्सक, जि प डेप्टी सी ई ओ की उपस्थिति में, काटोल उपविभागीय आपत्ती व्यवस्थापन विभाग के अध्यक्ष तथा एस डी ओ, श्रीकांत उंम्बरकर तथा आपत्ती व्यवस्थापन विभाग के इंडिकेटड आॅफिसर निलेश कदम द्वारा द्वारा काटोल विधान सभा के काटोल तहसील ग्रामिण अंचल तथा नगरपरिषद क्षेत्र के तहत कोव्हिड 19के संक्रमितों तथा संशयीतों के बारे में जानकारी प्रस्तुत की, जिसमें काटोल तहसील में विगत वर्ष मार्च2020से 19अप्रैल 2021 तक तहसील में 6983संक्रमित मरिज पाये जाने की जानकारी दी, इनमें से(4702) को ठीक होकर घर वापस आ गया है तथा 2193पाजेटिव्ह मरीजों पर उपचार शुरू है तथा 88 मरिज की मृत्यु होने की जानकारी दी। साथ ही अब तक 2135 संदिग्धों को पृथकवास में है वहीं 50 कोविड केयर सेंटर में तथा 08नागपूर के अस्पताल में उपचार ले रहे हैं । इस अवसर पर काटोल पंचायत समिति के उपसभापति अनुराधा खराडे द्वारा शासकिय अनाज वितरण प्रणाली के अनेक दुकानदारों की प्रकृती ठिक ना रहना तथा पाॅश मशिन पर संक्रमितों के अंगूठे के वजह से दुकानदार भी संक्रमित होने से अनाज वितरण पर परिनाम हो रहा है।अतः पाॅश मशिन के बजाय सिधे राशन कार्ड देकर अनाज वितरण का ज्ञापन दिया। इस कोविड 19के जायजा बैठक में काटोल न प नगराध्यक्ष वैशाली ठाकूर, काटोल उपसभापती अनुराधा खराडे, जि प सदस्य चंद्रशेखर कोल्हे, समीर उमप, पुर्व जि प उपाध्यक्ष चंद्रशेखर चिखले, अनूप खराडे, पं स सदस्य संजय डांगोरे,, सौ निलीमा ठाकरे , न प सदस्य संदिप वंजारी,
उपविभागीय पुलीस अधिकारी नागेश जाधव, नगर परिषद सी ओ तथा प्र तहसीलदार निलेश कदम , नायब तहसीलदार निलेश आरोग्य अधिक्षक डाक्टर दिनेश डावरे, तहसील आरोग्य अधिकारी डाक्टर शशांक व्यव्हारे , बी डी ओ संजय पाटील, ,डाक्टर जयश्री वालके, डाक्टर मानेकर , डाक्टर पराग नरखेडे
उपस्थित थे।
इस बैठक में काटोल शहर तथा ग्रामीण आंचलिक में कोव्हिड १९के संक्रमण के बढते प्रभाव प्रभाव पर नियंत्रण पाने के लिये कारगर कदम उठाने के विषय पर विधायक देशमुख ने उपस्थित आरोग्य, पुलीस, आपत्ति व्यवस्थापन, नगरपरिषद, तथा पंचायत समीती के अधिकारी तथा पदाधिकारीयों से सुझाव मांगे गये जिसपर गहन चर्चा हुई । से बचने के लिये किये गये,
जिलाधिकारी, जि प सी ई ओ, एस पी , जिला शल्यचिकत्सक आदी ने भी अपने अपने मार्गदर्शन में जन सहयोग से ही कोव्हिड से बचा जा सकता है यह जानकारी दी।
इस अवसर विधायक ने सभी जन प्रतिनिधियों तथा अधीकारी , व्यापारी, डाक्टर तथा समाज सेवी संस्थाओं से अपने अपने गांव में जन जागृती करने, दैनिक तथा साप्ताहिक बाजार , सार्वजनिक स्थल पर मास्क, शारीरिक दुरी, तथा भिड ना करने का आवाहन कर पुलीस प्रशासन द्वारा ग्रामीण , शहरी क्षेत्रों में गस्त बढाने के निर्देश दिये, जनप्रतिनिधियों के सुझावों के तहत सभी अधीकारी यों ने सहयोग करने तथा जनता के स्वास्थरक्षा को प्राथमिकता देने का भी आवाहन किया गया।