*काटोल ग्रामिण रूग्णालय को सोलर एक्स्पोजिव्ह इंडिया द्वारा जीवन रक्षा उपकरण भेंट*
संवाददाता-काटोल
सोलर एक्स्पोजिव्ह
इंडिया प्रा.लिमिटेड कंपनी द्वारा कोविड 19के मरीजों के सुरक्ष के लिये ग्रामिण रूग्णालय काटोल को छह ऑक्सिजन काॅन्सन्टेट्रटरमशिन डोनेट किये जाने की जानकारी काटोल के उपविभागीय अधिकारी श्रीकांत ऊंबरकर तथा काटोल ग्रामिण रूग्णालय के अधिक्षक डाक्टर दिनेश ने दिया। साथ ही सोलर इंडिया प्रा.कंपनी के चेअरमैन सत्यनारायण नुवाल, महाप्रबंधक सोमेश्वर मुंधडा का स्थानियों ने आभार व्यक्त किया है।