जिला बाल संरक्षण अधिकारी मुस्ताक पठाण संम्मानित
संवाददाता-कोंढाली
नागपुर जिला बालसंरक्षण अधिकारी मुस्ताक पठाण का शनिवार 03अप्रेल को ह्यूमन वैलफेयर असोसियेशन चंद्रपुर महाराष्ट्र द्वारा आयोजित निराधार महिलाओं के लिये निवारा आश्रम *अपनापन* के उद्घाटन समारोह के अवसर पर समाजसेवी तथा प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता राजा मुराद तथा ह्यूमन राइट्स वैलफेयर असोसियेशन के पदाधिकारियों के हस्ते मानचिन्ह देकर संम्मानित किये गये ।
कोंढाली निवासी मुस्ताक पठाण को शालेय जीवन से समाजसेवा की लगन थी, महाविद्यालयीन पढाई के बाद एम एस डब्लू, मासकॅम्यूनिकेशन की मास्टर डिग्री के पच्श्यात समाजिक वनिकरण द्वारा पाणलोट अभियान के तहत जल संवर्धन विभाग काम करने के बाद महिला विकास संस्थान में सेवा दी। इस दरमियान जिला बालसंरक्षण विभाग में जिला बालसंरक्षण अधिकारी बीड, वर्धा तथा अब नागपुर में जिला बालसंरक्षण अधिकारी के पद पर सेवारत हैं । यहां भी महिला तथा बाल संरक्षण संस्थाओं तथा बाल विवाह रोकने के साथ साथ बाल कामगार ,बाल भिक्षकारी बाल, शोषण के अनेक घटनाओं उजागर किया । इस लिये फिल्म अभिनेता राजा मुराद द्वारा संम्मानित किये गये है ।
कोंढाली तथा काटोल के अनेक संस्थाओं द्वारा तथा वरिष्ठ पत्रकार दुर्गाप्रसाद पांडे, ब्रजेश तिवारी, सुधीर बुटे ,राजेंद्र खामकर, जिल्हा महिला व बाल विकास अधिकारी अपर्णा कोल्हे ,अधिकारी कर्मचारी ,समाजसेवी इनोहने मुस्ताक पठाण का अभिनंदन किया गया है ।