*ग्राम पंचायतों के पथदिपों की बीजली आपूर्ती खंडीत ना कि जाय!* *सभापती-उप सभापती ने सौंपा ज्ञापन*
संवाददाता-कोटोल-
राज्य में ग्राम पंचायतों के पथदिपों(स्क्रिन लाईट) के बीजली बिलों का भुकतान राज्य के ग्रामविकास मंत्रालय के माध्यम से किया जाता है, इसका भुगतान
चौदाहवे वित्त आयोग के निधी के माध्यम से 2018तक के बीजली बिलों की आपूर्ती की गयी. अब पुन्हाः बीजली बील आपूर्ती करने संबधी बीजली वीतरण कंपनी द्वारा नोटीस भेजी गयी है. इस पर ग्रामिण क्षेत्र के सभी ग्राम पंचायतो के स्ट्रीटकार लाईट बीजली की आपूर्ती खंडित ना की या जाय इस आशय का ज्ञापन काटोल पंचायत समिती के सभापती धम्मपाल खोब्रागडे, उप सभापती अनुराधा खराडे, पं स सदस्य संजय डांगोरे, दिनेश मानकर, अरविंद भांडवलकर, तथा जयंत टालाटूले, एवं अनेक सरपंचो के उपस्थिती में बीजली वीतरण कंपनी के अधिक्षक अभियंता एन आमझरे को सौंपा है.