सेंट्रल कोलफील्ड लिमिटेड ,बी0 & के0 प्रक्षेत्र में पेंशन अदालत लगा जिसमे सी0 एम0 पी0 एफ0 के क्षेत्रीय आयुक्त विजय प्रसाद ,सी0सी0 एल0 महाप्रबन्धक
(पेंशन, सामाजिक सुरक्षा),महाप्रबन्धक बी0&के0 एम0 के0 राव ,सहित क्षेत्रीय सलाहकार समिति सदस्य गणेश प्रसाद महतो, गजेंद्र प्रसाद सिंह, शक्ति प्रसाद मण्डल,विजय कुमार भोई,किशोर कुमार,कल्याण विभाग से सुजीत कुमार घोष,सतीश सिन्हा एवं क्षेत्र के सभी परियोजनाओं के सक्षम पदाधिकारी के साथ साथ पेंशन,सी0 एम0 पी0 एफ0 के लाभुक कर्मचारी ,बड़ी संख्या में मजदूर शामिल हुए।
रीजनल कमिश्नर श्री विजय प्रसाद ने कहा कि जो भी मामले सलाहकार समिति के सदस्यों ने संज्ञान में लाया है उसपर हम सभी अधिकारी और आप सबों के सहयोग से मामले को हल कर लिया जाएगा। मजदूरों,कर्मचारियों अधिकारियों को जो सेवा निवृत्त हो रहे है या होते हैंजिनको सेवा निवृत्त के छः महीने पहले चिट्ठी मिलती है ,उसी वक्त पेंशन और अन्य संबधित आवश्यक चीजों को भेजे ताकि समय पर मामला हल हो जाय। मामला आउट सोर्सिंग मजदूरों का भी उठाया गया जिनका सी0 एम0 पी0 एफ0 का सदस्य नही बनाया गया है,उनका कट्रीब्यूशन नही कटता है,उसे कैसे लाभ मिलेगा। इस पर आश्वासन दिया कि इस मामले को गम्भीरता से लिया गया है जल्द निराकरण होगा।
इस अदालत की अध्यक्षता जी0 एम0 एम0 के0 राव एवं संचालन कार्मिक प्रबन्धक विजय कुमार ने किया। धन्यवाद ज्ञापन श्री वशिष्ठ वत्स ने दिया।