स्व. मनोहरभाई पटेल ११५ वी जंयती दिवस स्वर्ण पदक वितरण समारोह
भंडारा- गोंदिया ज़िले के स्वनामधन्य नेता शिक्षा महर्षि आदरणीय बाबूजी स्व. मनोहर भाई पटेल की 115वी पावन जयंती के शुभ अवसर पर आज आयोजित समारोह में मा. राज्यपाल श्री भगतसिंग कोश्यारी जी व मा. सांसद श्री प्रफुल पटेल जी के शुभ हस्ते भंडारा व गोंदिया जिले में शालांत तथा स्नातकीय परीक्षाओं में सर्वाधिक गुण प्राप्त करनेवाले मेधावी छात्र- छात्राओं का स्वर्णपदक प्रदान कर सम्मानीत किया गया।
समारोह में श्री हरिहरभाई पटेल, श्री बंडूभाउ सावरबाधे, श्री विलास शृंगारपवार, श्री राजेन्द्र जैन, श्री मधुकर कुकडे, श्री राजू कारेमोरे, श्री सहेसराम कोरोटे ,श्री नरेंद्र भोंडेकर, श्री अभिजीत वंजारी, श्री विनोद अग्रवाल, डॉ खुशाल बोपचे, श्री विजय राहंगडाले, श्री अशोक इंगले, श्री सुनील फुंडे, श्री अनिल बावनकर, श्री नामदेवराव उसेंडी, श्री नाना पंचबुद्धे, श्री धनंजय दलाल, श्री रमेश डोंगरे, श्री विजय शिवनकर, श्री गंगाधर परशुरामकर, श्री जयेश पटेल, श्री दीपमभाई पटेल, श्री अजय वडेरा , श्री प्रशांत पवार, श्री दुनेश्वर पेठे, श्री सब्बीर विद्रोही व भंडारा- गोंदिया ज़िले के मान्यवर अतिथि व जिल्हे के गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
राजेश उके
स्पेशल न्युज रिपोर्टर
तुमसर तहसील
तथा मध्यप्रदेश राज्य
:-९७६५९२८२५९












