हृदय रोग मुक्त भारत अभियान निशुःल्क जांच अभियान संपन्न
कोंढाली-संवाददाता
हृदय-रोग मुक्त भारत अभियान के तहत कोंढाली के समिपस्थ माधव बाग में 14जनवरी को हृदय-रोगों से मुक्ती पर कार्यशाला का आयोजन किया गया । इस अवसर पर कोंढाली के थानेदार विश्वास फुलरवार की अध्यक्षता में माधव बाग के प्रसिद्ध आयुर्वेद चिकित्सक डाक्टर अंजली तिवारी, डाक्टर राघवेंद्र सिंह, डाक्टर -रितू बांगरे, डाॅ ऋग्वेद गूडधे, डाॅ संदिप मोहिते,योगाचार्य निलेश ठाकरे -द्वारा 1)ब्लाकेज क्या?और वे कैसे निर्माण होते हैं । 2)ब्लाकेज होने की स्थिति में व्यायाम और आहार क्या होना चाहिए ।
3)क्या?ब्लाकेज के कारण हार्ट अटैक हो सकता है, 4)एंजियोग्राफी क्या होती हैं?वह किसे सुझायी जाती है,5)क्या एंजियोप्लास्टी एवं बायपास टाला जा सकता है, 6) क्या ब्लाकेज अनुवांशिक समस्या है?क्या इस अवस्था से बाहर आना संभव है?साथ ही हृदय-रोगों को जड से खत्म करने की जानकारी के साथ सेहत को सही रखने के लिए वेलनेस कीऔषधीयों का उपयोग कर हेल्थ इज वेल्थ के मुल मंत्र को अपनाने के लिये आहार विहार तथा विचार इन सुत्री नियमों का पालन करने सलाह कार्यक्रम के अध्यक्ष थानेदार विश्वास फुलरवार ने आयोजीत कार्यशाला में दी गयी । योग- भोग-योग के विषयों प्रा•राजेंद्र खामकर, दुर्गाप्रसाद पांडे, ब्रजेश तिवारी आदी ने दी। हृदय-रोग मुक्त भारत अभियान के कार्यशाला का आयोजन माधवबाग हास्पीटल द्वारा प्रशाकिय अधिकारी प्रशांत ठाकरे द्वारा किया गया था । संचलन-डाॅ-रितू बांगरे तथा आभार- योगाचार्य निलेश ठाकरे ने व्यक्त किया । इस आयोजन के अवसर पर कोंढाली, काटोल, नरखेड, तहसील ज्येष्ठ नागरीक तथा हृदय के विषयों की जानकारी के लिये अनेक नागरिक उपस्थित थे।