हेडलाइन

पाबंदी के बावजूद नायलॉन मांजे से उड़ रही पतंगे।

Summary

ग्रामीण आंचल में भी होगी कार्यवाही कोंढाली-संवाददाता मकरसंक्रान्त को अभी कुछ ही दिन बचे है, ऐसे में कुछ दिन पहले से ही नायलॉन मांजे से पतंग उड़ानेवाले लोगों का उत्साह बढ़ गया है. सड़क के किनारे, छतों पर से पतंग […]

ग्रामीण आंचल में भी होगी कार्यवाही
कोंढाली-संवाददाता मकरसंक्रान्त को अभी कुछ ही दिन बचे है, ऐसे में कुछ दिन पहले से ही नायलॉन मांजे से पतंग उड़ानेवाले लोगों का उत्साह बढ़ गया है. सड़क के किनारे, छतों पर से पतंग उड़ानेवाले दिनभर पतंग उड़ा रहे है. लेकिन यह जिस मांजे से पतंग उड़ा रहे है, वो नायलॉन मांजा है. जो काफी खतरनाक और जानलेवा है. इस मांजे से पक्षियों के साथ इंसानो को भी खतरा है.शहर में खुलेआम नायलॉन मांजे की बिक्री की जा रही है, जो नायलन मांजे ग्रामीण आंचल तक पहूंच गये हैं । पतंगों के शौकीन भी धड़ल्ले से इसे खरीद रहे है. अब नागपुर जिला पुलिस अधीक्षक राकेश ओला ने नागपुर ग्रामीण के सभी थानों के थानेदारों को (खासकर राष्ट्रिय राजमार्ग के थाना क्षेत्र के थानेदारों को) नायलन मांजा विक्रेताओं तथा नायलन मांजा के साथ पंतगबाजी करने वाले पतंग शौकिनो पर कार्यवाही के निर्देश जारी किये है । कोंढाली राष्ट्रीय राज मार्ग पर यहाँ के थानेदार विश्वास फुलरवार ने सभी पतंगबाज़ों से पंतगबाजी करते समय नायलन के मांजे का उपयोग ना करने तथा कटी पतंगो को पकडने के पिछे भागने बालक तथा युवाओं ने सडकों कों के दुसरी छोर पर भागते समय सडकों पर दौडते वाहनों होनेवाले दुर्घटना से बचने की अपील की है । साथ ही मांजा विक्रेताओं से नायलन मांजा की बिक्री करते पाये जाने पर कार्यवाही की चेतावनी दी है। दिनांक 07को कोंढाली तथा समिपस्थ अनेक गांव के पतंगबाज़ों के दुकानों की जांच की गयी है । जिसमे आपत्ती जनक नायलन या चायनीज मांजे नही मिले हैं ।
थानेदार ने सभी पतंग तथा मांजो की बिक्री करने वाले दुकानदारों तथा युवाओं एवं छोटे पत॔गबाजों को आवाहन किया है की नायलन अथवा प्रतिबंधित मांजो का उपयोग तथा विक्री ना करे । तथा बालकों तथा पालकों से आवहन किया की कटी पतंग पकडने के जुनून में राज मार्ग या नगर के अंतर्गत सडके पार करते समय दुर्घटना से बचें ।

दुर्गा प्रसाद पांडे
तहसील काटोल
न्यूज रिपोर्टर
जिला नागपूर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *