BREAKING NEWS:
नागपुर महाराष्ट्र हेडलाइन

“चरित्र संपन्नता, कठोर परिश्रम और सतत ज्ञानार्जन — सफल जीवन का मूलमंत्र” — नंदाताई तातोडे

Summary

कोंढाली (संवाददाता): “शिक्षा केवल डिग्री पाने का माध्यम नहीं, बल्कि जीवन को दिशा देने वाला दीपस्तंभ है। चरित्र-संपन्नता, कठोर परिश्रम और निरंतर ज्ञानार्जन ही सफल जीवन की तीन मूलभूत कुंजियाँ हैं। मोबाइल का उपयोग संयमित करें, क्योंकि आप ही इस […]

कोंढाली (संवाददाता):
“शिक्षा केवल डिग्री पाने का माध्यम नहीं, बल्कि जीवन को दिशा देने वाला दीपस्तंभ है। चरित्र-संपन्नता, कठोर परिश्रम और निरंतर ज्ञानार्जन ही सफल जीवन की तीन मूलभूत कुंजियाँ हैं। मोबाइल का उपयोग संयमित करें, क्योंकि आप ही इस देश का भविष्य हैं।”
ऐसे प्रेरणादायी विचार लाखोटिया भुतडा हायर सेकेंडरी स्कूल एवं कनिष्ठ महाविद्यालय की माजी प्राचार्या नंदाताई तातोडे ने व्यक्त किए।वे राजेंद्रसिंह (बाबा) व्यास कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय, कोंढाळी में आयोजित गुणवंत छात्र सम्मान समारोह एवं पालक मेळावा (अभिभावक सम्मेलन) तथा स्व. राजेंद्रसिंह व्यास की 33वीं पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही थीं
*“ध्येय निश्चित (तय )करें, सतत सीखते रहें” — डॉ. पूजा गायकवाड़
कार्यक्रम का उद्घाटन कोंढाळी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की मेडिकल ऑफिसर डॉ. पूजा गायकवाड़ के हस्ते हुआ।
उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा —
“डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के विचारों की तरह जीवन में ऊँचा लक्ष्य तय करें, लगातार सीखते रहें, कठिन परिश्रम करें और महान जीवन जीने का साहस रखें।”
साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों से महिला सशक्तिकरण, स्वास्थ्य सुरक्षा और सामाजिक जनजागृति के क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभाने का आवाहन भी किया।
*“शिक्षा ही जीवन का सामर्थ्य है” — पुलिस उपनिरीक्षक गौरी ऊईके*
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कोंढाळी पुलिस स्टेशन की उपनिरीक्षक गौरी ऊईके ने विद्यार्थियों को साइबर अपराध, आत्मरक्षा (Self Defence) और व्यक्तिगत सुरक्षा पर मार्गदर्शन दिया।
उन्होंने कहा,
“उच्च शिक्षा हमें ज्ञान का सामर्थ्य देती है। यह जीवन के हर चुनौतीपूर्ण मोड़ पर आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने की क्षमता प्रदान करती है और करियर निर्माण की राह खोलती है।”
*“शिक्षा व्यक्तित्व विकास की कुंजी है” — दुर्गा प्रसाद पांडे*
समाजसेवक दुर्गा प्रसाद पांडे ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा —
“शिक्षा जीवन के हर चरण में व्यक्तित्व निर्माण करती है, आत्मविश्वास बढ़ाती है और मनुष्य को सही दिशा देती है। हर अभिभावक का कर्तव्य है कि वे अपने बच्चों को उत्तम शिक्षा दें और उन्हें सफलता की ओर प्रेरित करें।”
*संस्था प्रबंधन समिति का प्रेरणादायी संदेश*
संस्थान की प्रबंधन समिति सदस्य प्रमिला सिंह चंदेल ने कहा —
“पूरी शिक्षा प्रक्रिया के दौरान प्राप्त ज्ञान व्यक्ति को स्वावलंबी, जिम्मेदार और समाजोन्मुख बनाता है।”
इस अवसर पर गुणवंत विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों का मान्यवर अतिथियों के हस्ते सत्कार किया गया।
*महाविद्यालय की प्रगति और शैक्षणिक दिशा*
कार्यक्रम के प्रारंभ में महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. राजू खरडे ने प्रास्ताविक भाषण के माध्यम से महाविद्यालय की शैक्षणिक प्रगति का आढावा लिया।
उन्होंने विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा, शोध और सामाजिक नेतृत्व के क्षेत्र में आगे बढ़ने का आवाहन किया।
🩸 स्व. राजेंद्रसिंह व्यास पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन
स्व. राजेंद्रसिंह उर्फ बाबा व्यास की 33वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में
स्व. राजेंद्रसिंह व्यास मेमोरियल ट्रस्ट एवं श्री संत गुलाब बाबा शिक्षण संस्था, कोंढाळी के संयुक्त तत्वावधान में
जीवनज्योति ब्लड बैंक, नागपुर के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर में 40 रक्तदाताओं ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया।
शिविर का आयोजन राजदिपसिंह व्यास के नेतृत्व में किया गया.
इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष वीरेंद्रसिंह व्यास,
प्रबंधन समिति सदस्य स्वप्निलसिंह व्यास, अभिजीत चव्हाण,
ज्येष्ठ समाजसेवक प्रभूदयाल शर्मा, सुरेंद्र भाजिखाये, संजय राऊत, राजदिपसिंह व्यास,
तथा प्राध्यापक वर्ग से डॉ. एल.आर. घागरे, डॉ. गोपिचंद कठाणे, डॉ. प्रज्ञासा उपाध्याय, डॉ. विजय भोसे, विजयसिंह परिहार सहित अनेक मान्यवर उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. हरिदास लाडके एवं डॉ. गोपिचंद कठाणे ने किया,
जबकि आभार प्रदर्शन डॉ. एल.आर. घागरे ने व्यक्त किया।


(छायाचित्र सहित प्रकाशित करें: “गुणवंत छात्रों का सम्मान समारोह” / “रक्तदान शिविर में उत्साही सहभाग”)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *