BREAKING NEWS:
देश मध्यप्रदेश हेडलाइन

नावांकुर सखियों ने निकाली हरियाली यात्रा

Summary

मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा संचालित नावांकुर सखी योजना के अंतर्गत आज विकासखंड कुरई जिला सिवनी के ग्राम बादलपार में नवांकुर सखी हेतु चयनित महिलाओं के द्वारा ग्राम में पर्यावरण संरक्षण को लेकर हरियाली यात्रा निकाली गई । यात्रा […]

मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा संचालित नावांकुर सखी योजना के अंतर्गत आज विकासखंड कुरई जिला सिवनी के ग्राम बादलपार में नवांकुर सखी हेतु चयनित महिलाओं के द्वारा ग्राम में पर्यावरण संरक्षण को लेकर हरियाली यात्रा निकाली गई । यात्रा का शुभारंभ ग्राम पंचायत भवन में एक कार्यक्रम के आयोजन के साथ किया गया कार्यक्रम में जिला समन्वयक श्रीमान सौरभ शुक्ला जी जनपद क्षेत्र की पूर्व अध्यक्ष व वर्तमान जनपद सदस्य श्रीमती सविता कवरेती जी , सरपंच श्रीमती अनीता कुडापे , सभी परामर्शदाता व नावांकुर संस्थाएं , गणमान्य नागरिकों के साथ ही नावांकुर सखियों के रूप में अन्य ग्रामों से आई महिलाओं ने भी सहभागिता की । कार्यक्रम का संचालन नवांकुर संस्था की प्रतिनिधि शिवकुमारी वरमैया द्वारा किया गया । कार्यक्रम की रूपरेखा एवं अवधारणा बताते हुए विकासखंड समन्वयक कुलदीप सिंह ठाकुर ने कहा कि जन अभियान परिषद द्वारा यह अभिनव योजना संचालित की जा रही है जिसके तहत जागरुक एवं सक्रिय महिलाओं का चयन नवांकुर सखी के रूप में किया गया है एक सेक्टर में 110 महिलाओं को चयनित कर उनके माध्यम से इस योजना का संचालन किया जाएगा इस योजना के तहत प्रत्येक सखियों को 11 पौधे भेंट किए जाएंगे ये पौधे इन महिलाओं के द्वारा अन्य महिलाओं को भेंट कर उपयुक्त स्थान पर रोपे जाने व देखभाल कर बृक्ष बनाने की योजना है । इस प्रकार सम्पूर्ण विकासखंड में योजना अंतर्गत 5500 पौधे रोपने व उन्हें सुरक्षा प्रदान करने की योजना है ।
जिला समन्वयक श्री सौरभ शुक्ला जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारतीय समाज सदैव से प्रकृति पूजक रहा है और इस योजना की सफलता की जिम्मेदारी महिलाओं को इसलिए दी गई है क्योंकि उनमें ममत स्नेह और सुरक्षा प्रदान करने का भाव अधिक होता है और वह पौधों के साथ भावनात्मक रूप से जुड़कर उन पौधों को सुरक्षित रख सकती हैं ताकि वह भविष्य में पेड़ बन सके । मंचीय कार्यक्रम के बाद उपस्थित समस्त प्रतिभागियों द्वारा नगर में ढोल बाजे व कलश के साथ हरियाली यात्रा का आयोजन किया गया । यात्रा ग्राम के मुख्य मार्ग से गुजरते हुए ग्राम देवी के मंदिर में पूर्ण हुई और वहां सभी नावांकुर साखियां एवं उपस्थित जनों को पौधे भेंट किए गए । नावांकुर सखियों ने भी इन पौधों को वृक्ष बनने तक सुरक्षा प्रदान करने की शपथ ली । नावांकुर संस्था ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति सापापार की संचालक श्रीमती शिवकुमारी वरमैया ने सभी का आभार किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *