जलमग्न हुआ पिपरी कला का नौपुला, रेल की पटरियों से हो रहा आवागमन

सतना-उंचेहरा तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत पिपरी कलां का नौपुला हुआ जलमग्न आवागमन हुआ ठप्प,रेल की पटरियों को पार कर जान जोखिम में डालकर कर निकल रहे।बताया गया है कि चारो ओर का पानी जिसमे बिजय सागर रमनी सागर सहित अन्य जगहों का पानी यही से निकलता है लेकिन सतना मैहर मार्ग पर बनी ढोल वाली पुलिया की वजह से पानी निकासी नही हो पाती जिससे यहां जल भराव की स्थिति निर्मित हो जाती है।लेकिन प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम नही उठाये गए जिससे हर वर्ष यहां ऐसी स्थिति निर्मित होती रहती है।
सतना। जिला चिकित्सालय के वार्ड नंबर 4 में जल भराव होने की सूचना मिलने पर जिला कलेक्टर सतीश कुमार एस, पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता जिला अस्पताल जायजा लेने पहुंचे, इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एल के तिवारी, सिविल सर्जन मनोज शुक्ला, एसडीएम राहुल सिलाडिया, तहसीदार सौरभ मिश्रा सहित आला अधिकारी मौजूद। वहीं जिला कलेक्टर ने तत्काल पानी निकासी करने की निर्देश दिए हैं। इसके अलावा जिला कलेक्टर ने सभी जिले वासियों से अपील की है कि लगातार आज सुबह से बारिश हो रही है ऐसे में लोग सावधानी जरूर बरतें, और जरूरी ना हो तो घर से ना निकले, अगर कहीं पर भी कोई जल भराव की स्थिति निर्मित होती है तो संबंधित थाने एवं अधिकारियों को सूचना दें।