नागपुर महाराष्ट्र हेडलाइन

एशियन फायर वर्कस् एक्सप्लोजिव्ह के विस्फोट के मृतकों के परिजनों को अब तक नहीं मिला मुआवजा प्रशासन नही दे रहा सही जबाब कब मिलेगा मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा विधायक चरण सिंग ठाकूर ने विधानसभा में सरकार से पूंछा सवाल कामगारों के सुरक्षा पर भी उठाऐ सवाल कामगार मंत्री आकाश फुंडकर ने दिया जबाब में बताय मृतक के परिजन को दिये सिर्फ ४९हजार तथा४०हजार! एशियन फायर वर्क में विस्फोट का मामला

Summary

संवाददाता -बाजारगांव/कोंढाली/ 16फरवरी 2025को दोपहर डेढ़ से दो बजेट के दरमियान काटोल तहसील के एनवीरा (राऊगाव) परिसर के पटाका के बाती मनाने वाले (बारूद ) कंपनी में हुऐ विस्फोट – दो मृत ४कामगार घायल हो गये थे. जिसमें मृतकों के […]

संवाददाता -बाजारगांव/कोंढाली/
16फरवरी 2025को दोपहर डेढ़ से दो बजेट के दरमियान काटोल तहसील के एनवीरा (राऊगाव) परिसर के पटाका के बाती मनाने वाले (बारूद ) कंपनी में हुऐ विस्फोट – दो मृत ४कामगार घायल हो गये थे. जिसमें मृतकों के परिजनों को तीन माह बितने पर भी अब तक उचित मुआवजा राशी नही मिली. इस मामले में प्रशासन से संबंधित विभाग से जानकारी मांगने पर भी प्रशासन एशियन फायर वर्कस् एक्सप्लोजिव्ह कंपनी के मामलें में मांगी गयी जानकार क्यों नही दे रही?मृतकों के परिजनों को मुआवजा कब मिलेगा? इसी प्रकार एशियन फायर वर्कस् एक्सप्लोजिव्ह में ना कामगारों के सुरक्षा के इंतजाम है, ना ही कामगारों के हित में संबंधित विभाग उचीत ध्यान नहीं दे रहा.
इस मामले. में अंततः काटोल के विधायक चरणसिंग ठाकूर द्वारा २४मार्च को विधानसभा में विधानसभा के तालिका अध्यक्ष के माध्यम से गृह मंत्री तथा कामगार मंत्री से अर्थात सरकार से ही एशियन फायर वर्कस् एक्सप्लोजिव्ह कंपनी में हुऐ ब्लास्ट में मृतकों के परिजनों को मुआवजा कब मिलेगा ? कंपनी के मालीक पर क्या कार्यवाही की गयी? कामगार सुरक्षा पर सवाल दागे (पुंछे).
विधायक चरणसिंग ठाकूर ने विधानसभा में बताया की नागपूर जिले के काटोल तहसील के लेकीन कलमेश्व पुलीस स्टेशन के तहत आने वाले राऊळगाव/कोतवालबरडी के समीप एनवीरा गांव के पास पटाखा के बाती निर्माण कारनेवाली एशियन फायर वर्कस् एक्सप्लोजिव्ह में 16फरवरी दोपहर डेढ से दो बजे के दरमियान बारूद निर्माण कंपनी में भयंकर स्फोट में दो कामगारों की मृत्यु हुई तथा तीन मजदूर घयल हुए थे.

प्राप्त जानकारी के अनुसार नागपूर से ४७किमी दुरी के कोतवाल बर्डी तथा राळेगाव के समीप एनवीरा गांव के पास के पास स्थिती है. 16फरवरी 2025अंदाजन‌ दो बजे के दरमियान भोजन अवकाश के समय अनेक महिला /पुरूष कर्मचारी भोजन ले रहे थे. तब भी यह विस्फोट हुआ. इस विस्फोट में दो की घटनां स्थल पर ही मृत्यू हुई .
मृतकों में १)भूरा लक्ष्मण रजक(२५),मु . भिलमा. शिवानी म प्र.
२)मुनिम मडावी(३१) ,मु घुनटी, त.मंडला,शिवनी म प्र
तथा घायलों में सौरभ मुसळे, ( २५),डोरली,साहिल दिलावर शेख(२६), घनशाम लोखंडे५५ डोरली, तह काटोल जि नागपूर.
बताया जाता है की इस कंपनी में ५० महिला पुरूष कामगार कार्यरत है. जिसमें १६फरवरी को १६पुरूष तथा १७महिला कुल ३३ कर्मचारी कामपर आयेथे.
लेकिन मृतकों के परिजनों को मुआवजा कब मिलेगा?यह जानकारी मांगी.
इस पर विधानसभा सदन में कामगार मंत्री आकाश फुंडकर ने बताया की घटना में कंपनी को गंभीरता से देखते हुऐ कंपनी व्यवस्थापक मुस्तफा सैफुद्दिन शेगावला(56)तथा कंपनी के मालिक सोहेल अली अजगर अली पर भा न्यां स २०२३के कलम के तहत पुलीस द्वारा के106(1),228,125(बी),105,110तथासह कलम 9(बी)तथा1884एकसप्लोजिव्ह एक्ट तहत मामला दर्ज किया गया है. कंपनी मालिक सोहेल अली अजगर अली तथा व्यवस्थापक मुस्तफा सैफुद्दिन शेगावला को गिरफ्तार किया गया है. कंपनी को बंद करने कारवाई की गयी है. इसी प्रकार इस घटना में एक मृतक मजदूर के परिवार को सिर्फ ४९हजार तथा दुसरे मृतकको४०हजार कि राशी दी गयी है
*एशियन फायर वर्क में विस्फोट का मामला*
16फरवरी 2025को दोपहर डेढ़ से दो बजेट के दरमियान काटोल तहसील के एनवीरा (राऊगाव) परिसर के पटाका के बाती मनाने वाले (बारूद ) कंपनी में हुऐ विस्फोट – दो मृत ४कामगार घायल हो गये थे. जिसमें मृतकों के परिजनों को तीन माह बितने पर भी अब तक उचित मुआवजा राशी नही मिली. इस मामले में प्रशासन से संबंधित विभाग से जानकारी मांगने पर भी प्रशासन एशियन फायर वर्कस् एक्सप्लोजिव्ह कंपनी के मामलें में मांगी गयी जानकार क्यों नही दे रही?मृतकों के परिजनों को मुआवजा कब मिलेगा? इसी प्रकार एशियन फायर वर्कस् एक्सप्लोजिव्ह में ना कामगारों के सुरक्षा के इंतजाम है, ना ही कामगारों के हित में संबंधित विभाग उचीत ध्यान नहीं दे रहा.
इस मामले. में अंततः काटोल के विधायक चरणसिंग ठाकूर द्वारा २४मार्च को विधानसभा में विधानसभा के तालिका अध्यक्ष के माध्यम से गृह मंत्री तथा कामगार मंत्री से अर्थात सरकार से ही एशियन फायर वर्कस् एक्सप्लोजिव्ह कंपनी में हुऐ ब्लास्ट में मृतकों के परिजनों को मुआवजा कब मिलेगा ? कंपनी के मालीक पर क्या कार्यवाही की गयी? कामगार सुरक्षा पर सवाल दागे (पुंछे).
विधायक चरणसिंग ठाकूर ने विधानसभा में बताया की नागपूर जिले के काटोल तहसील के लेकीन कलमेश्व पुलीस स्टेशन के तहत आने वाले राऊळगाव/कोतवालबरडी के समीप एनवीरा गांव के पास पटाखा के बाती निर्माण कारनेवाली एशियन फायर वर्कस् एक्सप्लोजिव्ह में 16फरवरी दोपहर डेढ से दो बजे के दरमियान बारूद निर्माण कंपनी में भयंकर स्फोट में दो कामगारों की मृत्यु हुई तथा तीन मजदूर घयल हुए थे.

इस पर विधानसभा सदन में कामगार मंत्री आकाश फुंडकर ने बताया की घटना में कंपनी को गंभीरता से देखते हुऐ कंपनी व्यवस्थापक मुस्तफा सैफुद्दिन शेगावला(56)तथा कंपनी के मालिक सोहेल अली अजगर अली पर भा न्यां स २०२३के कलम के तहत पुलीस द्वारा के106(1),228,125(बी),105,110तथासह कलम 9(बी)तथा1884एकसप्लोजिव्ह एक्ट तहत मामला दर्ज किया गया है. कंपनी मालिक सोहेल अली अजगर अली तथा व्यवस्थापक मुस्तफा सैफुद्दिन शेगावला को गिरफ्तार किया गया है. कंपनी को बंद करने कारवाई की गयी है. इसी प्रकार इस घटना में एक मृतक मजदूर के परिवार को सिर्फ ४९हजार तथा दुसरे मृतकको४०हजार कि राशी दी गयी है. इसी प्रकार जिलाधिकारी नागपूर के प्रमुखता में यहाँ के एशियन फायर वर्कस् एक्सप्लोजिव्ह कंपनी में विस्फोट के बारे में जांच समीती बैठाई गयी है, तथा जांच का अहवाल प्राप्त होने तक इस कंपनी का लायसंस निलंबित किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *