रेत की तस्करी करते ट्रैक्टर रंगेहाथ पकड़ा दिघोरी/मो. पुलिस की कार्रवाई
लाखांदुर :- दिन दहाड़े नदी घाट से
सरेआम रेत की निकासी कर परिवहन करते एक ट्रैक्टर रंगेहाथ पकड़ा गया है. उक्त कार्रवाई 1 फरवरी को दोपहर 12:15 बजे के दौरान तहसील के मरेगाव नदी घाट में की गई है. इस कार्रवाई के तहत दिघोरी /मो. पुलिस ने लाखनी तहसील के मर्हेगांव निवासी देवेंद्र ऊके (22) नामक ट्रैक्टर चालक सहित कैलाश ब्राह्मणकर (45) नामक ट्रैक्टर मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर कुल 6.06 लाख रुपयों का माल जब्त किया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार घटना के दिन दोपहर के दौरान दिघोरी /मो. थाने के सहायक थानेदार प्रमोद शिंदे, पुलिस हवलदार हितेश मंडावी, उमेश वल्के पुलिस अंमलदार रूपचंद वैद्य, अमित सातके आदि पुलिस कर्मी रेत तस्करी के प्रतिबंध के लिए स्थानीय चूलबंद नदी घाट परिसर में गश्त पर गए थे. इस दौरान पुलिस कर्मियों को घटना के आरोपी मिलीभगत में स्वराज कंपनी के ट्रैक्टर क्रमांक एम एच 36 ए एल 3315 से तहसील के मरेगाव स्थित चूलबंद नदी घाट से दिन दहाड़े रेत की तस्करी करने की गुप्त खबर दी गई. उक्त खबर पर पुलिस अधिकारी कर्मियों ने नदी घाट पहुंचकर नदी घाट में ही ट्रैक्टर से रेत की निकासी एवं परिवहन करते रंगेहाथ पकड़ा. इस घटना में पुलिस ने घटना के आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.