महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा ने अपनी जान को खतरा बताते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सुरक्षा की लगाई गुहार।

मध्य प्रदेश के इंदौर की रहने वाली मोनालिसा ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि वायरल होने के बाद भीड़ का दबाव बढ़ने की वजह से वह महाकुंभ छोड़ने की तैयारी में है, बाहर निकलते ही भीड़ से घिर जाने की वजह से उसको अब डर लगने लगा है, कुछ लोगों ने खूबसूरती की वजह से महाकुंभ से उठा ले जाने की धमकी भी दी है, सीएम योगी आदित्यनाथ मध्य प्रदेश की इस बेटी की सुरक्षा के इंतजाम करें, ताकि वह माला बेचकर अपने परिवार का पेट पाल सकें।