मौत के फंदे नायलॉन मांझा बेचने खरीदने और इस्तेमाल करने वालों के विरुद्ध शासन प्रशासन को सौंपे ज्ञापन
नागपुर महाराष्ट्र सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद कुमार रतूड़ी संस्थापक अध्यक्ष किंग कोबरा आर्गेनाइजेशन यूथ फोर्स राष्ट्र निर्माण की और दो कदम नारी शक्ति एक सम्मान पशु क्रूरता के ख़िलाफ़ जंग राष्ट्रीय धर्म सर्वोपरि नागपुर महाराष्ट्र राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संरक्षण भारत के नेतृत्व में आन लाइन दुकानदारों तथा आफ लाइन सौशल मिडिया ऐप्स द्वारा जान-माल के लिए जानलेवा साबित हो चुकी पतंग उड़ाने वाली चीनी सिंधथेंटिक डोर नायलॉन मांजा मौत का फंदा बेचने खरीदने, इस्तेमाल करने वालो के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएं और इसके इस्तेमाल करने वालों पर सदौष मनुष्य वध के साथ साथ माननीय अदालत की अवहेलना का भी केस दर्ज किया जाए और इस डोर से पतंग उड़ाने वाले लोगों के साथ ही नाबालिग पंजगबाजो के अभिवावकों पर भी केस दर्ज करते हुए सख्त कार्रवाई की जाएं इस जन हितार्थ प्राणी हितार्थ मांग के लिए माननीय हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार पुलिस आयुक्त श्री डॉ रविन्द्र सिंगल शहर पुलिस अधीक्षक श्री हर्ष पोद्दार ग्रामीण जिलाधिकारी श्री विपिन इटनकर मनपा आयुक्त श्री डॉ अभिजीत चौधरी प्रदूषण नियंत्रण मंडल के डायरेक्टर श्री खरे साइबर सेल के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक श्री अमित डोलस और सभी संभावित शासकीय विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों संग बैठकें मुलाकातें करते हुए ज्ञापन सौंपे गए रतूड़ी जी और उनके उपरोक्त सभी सामाजिक संगठनों ने मार्मिक अपील करते हुए कहा कि हमारे द्वारा पिछले १९ सालों से निरंतर चली आ रही इस नायलॉन मांजा विरोधी मुहिम से सभी सामाजिक संगठन राजनैतिक दल जुड़े और इस मानवीय मूल्यों की संवेदना लड़ाई को मजबूत बनाने में हमारी मदद करें और सभी देशवासियों नागपुर महाराष्ट्र वासियों से नागरिकों से इस मौत रूपी फंदे का वहिष्कार करने की मार्मिक अपील भी रतूड़ी जी द्वारा संगठनों के माध्यम से की गई