सतना वनमण्डल के वन परिक्षेत्र उचेहरा अंतर्गत

सतना वनमण्डल के वन परिक्षेत्र उचेहरा अंतर्गत परसमनिया बीट के कक्ष कक्ष क्रमांक पी-423 में वन्य प्राणी तेन्दुआ का अवैध शिकार होने की सूचना मिलने पर घटना स्थल पर वन विभाग की टीम पहुंची। साथ ही डॉग स्क्वाड सतना की टीम द्वारा रार्चिग की गई। इस दौरान डॉग स्क्वॉड गंध को सूंघते हुये, ग्राम टीकर पहुंचे। टीकर में डॉग द्वारा आरोपी गुनीम सिंह पिता राजबहादुर सिंह उम्र 27 वर्ष, तिलकराज सिंह पिता राजबहादुर सिंह उम्र 45 वर्ष एवं धरमेन्द्र पटेल पिता राजाराम उम्र 34 सभी निवासी ग्राम टीकर ग्राम पंचायत परसमनियां को सूंघकर डॉग उक्त आरोपियों को सूंघकर भौंकने लगा। उक्त आरोपियों को पूंछतांछ हेतु परिक्षेत्र कार्यालय उचेहरा लाया गया। जहां पूंछतांछ के दौरान मुनीम सिंह पिता राजबहादुर सिंह द्वारा वन्य प्राणी तेन्दुआ का बिजली से करेन्ट लगाकर शिकार करना स्वीकार किया गया है। पूंछतांछ के दौरान जंगल में लकड़ी की खूंटी एवं नंगी जीआई तार जप्त किया। जिसका वन अपराध प्रकरण क्रमांक 135/15 दिनांक 26-11-2024 पंजीबद्ध कर वन्य प्राणी अधिनियम 1972 के तहत आरोपी मुनीम सिंह पिता राजबहादुर सिंह को कल दिनांक 29-11-2024 को न्यायालय उचेहरा में चालान पेश किया जावेगा। इसके पूर्व भी आरोपी मुनीम सिंह द्वारा वन्य प्राणी सेही का शिकार करने की बात स्वीकार की गई जिसके कांटे आरोपी के झोपड़ी से बरामद किया गया है।