समृद्धी मार्ग के पहले किसानों के लिये पांधन रस्ते विकास करो सुनिल केदार ग्रामीण सुविधाओं के लिए प्रतिबद्धता – पूर्व मंत्री सुनील केदार
काटोल -/कोंढाली-संवादाता
काटोल में ग्रामीण लोगों के लिए , नागपूर जिला परिषद द्वारा योजनांची वारी/जिल्हा परिषद आपल्या दारी” की पहल”
संवाददाता /
21 सितंबर काटोल-
महाविकास अघाड़ी सरकार आने के बाद, राजमार्ग तो बनेगे ही लेकिन राज मार्ग से के बजाय किसानों को अपने अपने खेतों में पहूंचाने के लिये हम महाविकास आघडी सरकार आधुनिक पांधन निर्माण करने की कोशिश कर ग्रामीण लोगों को अधिक सुविधाएं प्रदान करने के लिए हम सड़कें बनाऐंगे,” यह मार्गदर्शन महाराष्ट्र राज्य के पूर्व मंत्री सुनील केदार ने कहा। उन्होंने कटोल के लक्ष्मी कमल सभागार में आयोजित ‘ग्रामीण जनता के द्वार, जिला परिषद की योजना’ पर बयान दिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्ष मुक्ताताई कोकड्डे ने की जबकि जिला परिषद उपाध्यक्ष कुंदताई राऊत, कृषि सभापति प्रवीण जोध, समाज कल्याण सभापति मिलिंद सुटे, शिक्षा सभापति राजकुमार कुसुम्बे, काटोल पंचायत समिति सभापति संजय डांगोरे, उपसभापति निशिकांत नागमोते, नरखेड पंचायत प्रमुख थे अतिथिगण समिति के उपाध्यक्ष मायाताई मोरोलिया, जिप सदस्य सलिल देशमुख, जिप सदस्य पुष्पाताई चाफले,जि प सदस्य समिर उमप , जिप सदस्य दीक्षाताई मुलताईकर मुख्य रूप से उपस्थित थे। सुनील केदार ने ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए जिला योजना समिति की निधि बढ़ाने के लिए विशेष प्रयास करने का वादा किया. उन्होंने कहा, ”मैं फंड बढ़ाने की कोशिश करूंगा ताकि गरीब लोगों को सरकार की योजनाओं और योजनाओं का अधिकतम लाभ मिल सके।” सरकार के फैसलों की आलोचना करते हुए केदार ने कहा, “कर्मचारियों को उनके मूल काम से हटाकर दूसरे काम में लगाना ग्रामीण इलाकों के विकास को नुकसान पहुंचाना है. सरकार का फैसला शिक्षण कार्य छोड़कर शिक्षकों को जिम्मेदारियों में शामिल करने का है.”यह बहुत आश्चर्यजनक है।” उन्होंने यह भी कहा कि, “फसल बीमा योजना जैसे काम में ग्राम सेवकों को लगाना ग्रामीण लोगों के विकास में बाधा डालने का एक तरीका है।” इस सभा में एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. विभिन्न रोगों का निदान एवं उपचार किया गया। साथ ही पशुपालन, शिक्षा, स्वास्थ्य, जल संसाधन, पंचायत, मनेरगा आदि विभागों ने सरकारी योजना के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए स्टॉल लगाए। इस अवसर पर दिव्यांग लाभार्थियों के बीच सामान वितरित किया गया। कार्यक्रम की प्रस्तावना जिला परिषद सदस्य सलिल देशमुख ने की, संचालन राजेंद्र टेकाडे ने किया तथा आभार अध्यक्ष संजय डांगोरे ने किया, कार्यक्रम की सफलता के लिए काटोल समूह विकास अधिकारी रामदास गुंजकर, नरखेड़ बीडीओ डाॅ. नीलेश वानखड़े, उत्तम झेलगोंडे, सुरेश नेहरे, जावेद हुसैन, लता चालपे, गणेश कपकर, अजय कांबले, भूषण पुंड ने बहुमूल्य सहयोग प्रदान किया। *सलिल देशमुख* इस अवसर पर जि प सदस्य सलिल देशमुख ने प्रस्तावना में कहा कि संविधान के अनुच्छेद 46 के प्रावधानों के अनुसार राज्य सरकार से जिला परिषदों के विकास कार्यों के लिए मिलने वाली राशि जहां संकट में है, वहीं संविधान के अनुच्छेद 46 के प्रावधानों के अनुसार घटक राज्यों द्वारा कमजोर वर्गों का विशेष ख्याल रखना। संवैधानिक प्रतिबद्धता के कारण कि संविधान ने अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, एनटीवीजे, ओबीसी को विशेष देखभाल के साथ उनकी शिक्षा और आर्थिक हितों को बढ़ावा देकर किसी भी प्रकार के सामाजिक अन्याय और शोषण से बचाने की जिम्मेदारी दी है, महाराष्ट्र सरकार विभाग सामाजिक न्याय प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाले विभिन्न विभाग जैसे समाज कल्याण, बहुजन कल्याण, दिव्यांग कल्याण इसके लिए महत्वपूर्ण कार्य कर रहे हैं, नागपुर जिला परिषद अग्रेसर जी.पी. के उपकर निधि के माध्यम से स्थानीय स्व-सरकारी निकायों के माध्यम से विशेष कार्य कर रहा है और सलिल देशमुख द्वारा मार्गदर्शन दिया गया था इस मौके पर। इस अवसर पर प्रकाश वासु, भास्कर पाराड, मोहनराव ठवले, समीर ठवले, पदम पाटिल डेहनकर, विनोद माकोड़े, नितिन ठवले, गौरव ठवले सहित काटोल नरखेड के कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.